scorecardresearch
 

'मुझे कैंसर है, मेरी मदद करो...', VIDEO पोस्ट कर लड़की ने इलाज के लिए मांगे पैसे, लेकिन सच तो कुछ और निकला

इस लड़की ने लोगों से पैसों की ठगी करने के लिए वीडियो शेयर किया था. उसने झूठ बोला कि उसे कैंसर की बीमारी है और इलाज के लिए पैसे चाहिए.

Advertisement
X
लोगों से पैसे ठगने के बाद लड़की गिरफ्तार (प्रतीकात्मक तस्वीर- Pexels)
लोगों से पैसे ठगने के बाद लड़की गिरफ्तार (प्रतीकात्मक तस्वीर- Pexels)

एक 20 साल की लड़की ने खुद को कैंसर होने का झूठ बोला और लोगों से इलाज के लिए पैसे मांगने लगी. उसने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया था. अब पता चला है कि उसे कैंसर है ही नहीं. उसने ये सब पैसे ठगने के लिए किया है. लड़की ने वीडियो में बताया था कि उसे पैंक्रियाटिक कैंसर है और ट्यूमर का साइज फुटबॉल के बराबर है. उसने लोगों से $37,000 (करीब 30 लाख रुपये) ठगे हैं.

Advertisement

न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, आरोपी लड़की की पहचान मैडिसन मैडी रूसो के तौर पर हुई है. वो अमेरिका के लोवा की रहने वाली है. मैडिसन बुधवार को अदालत के समक्ष पेश हुई. न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, अगर वो दोषी पाई जाती है, तो उसे 10 साल जेल की सजा हो सकती है. उसे 439 डोनेशन मिली हैं, इनमें कैंसर ऑर्गेनाइजेशन और स्कूल डिस्ट्रिक्ट शामिल हैं. जब उसने ठगी का ये काम किया था, तब वो 19 साल की थी. उसे जनवरी के आखिर में पुलिस ने गिरफ्तार किया था. उसने टिकटॉक पर वीडियो पोस्ट किया था. साथ ही गोफंडमी पर पेज भी बनाया.

लड़की ने लोगों को ठगा (तस्वीर- Scott County Sheriff / GoFundMe)
लड़की ने लोगों को ठगा (तस्वीर- Scott County Sheriff / GoFundMe)

लोगों से क्या बोलकर पैसे मांगे?
 
उसने अपने कैंपेन पेज पर लिखा कि 'परिवार बीमारी को लेकर काफी परेशान है. मेडिकल बिल, गैस, खाना और दूसरे खर्चे भार हो सकते हैं लेकिन ये कैंसर की बीमारी ऐसी चीज है, जिसके खर्च के लिए परिवार को चिंता नहीं होनी चाहिए. इसलिए जो लोग सक्षम हैं, वो डोनेशन के तौर पर मेडिकल खर्च के लिए पैसे दे सकते हैं ताकि मैडी केवल इसी एक चीज पर ध्यान दे सके. इससे ये दिखाया जा सकता है कि वो कैंसर से ज्यादा मजबूत है और उसे हरा देगी. अगर आप कर सकते हैं तो डोनेट और शेयर करें.' उसने अपने खुद के कॉलेज में भी कैंसर की झूठी जानकारी दी. साथ ही इसे लेकर इंटरव्यू भी दिए थे.

Advertisement

Loan Fraud: मोबाइल ऐप के जरिए लोन देने के नाम पर ठगी का खेल

Advertisement
Advertisement