एक महिला ने बताया कि उसने ऐसे व्यक्ति से शादी की, जिसे वो लंबे वक्त तक 'भैया' कहकर बुलाया करती थी. दरअसल, महिला का पति उम्र में बड़ा था और तब उनकी शादी नहीं हुई थी. खुद कपल ने इस बात का खुलासा किया. उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसे अब तक 45 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.
दरअसल, विनी और जय (Vini & Jai) पति-पत्नी हैं. इंस्टाग्राम पर उनका जॉइंट अकाउंट है. हाल ही में उन्होंने अपनी लव स्टोरी शेयर की. इसमें विनी ने बताया जय को वो 8 साल तक 'भैया' कहकर बुलाती थी, क्योंकि जय उनसे उम्र में बड़े थे. विनी ने यह भी बताया कि वो और जय आपस में रिश्तेदार थे.
विनी और जय ने खुद को कंटेंट क्रिएटर बताया है. वे अपनी लाइफ से जुड़े वीडियोज और फोटोज सोशल मीडिया पर पोस्ट करते रहते हैं. एक वीडियो में विनी ने बताया कि वो शुरू में जय को 'भैया' बोला करती थीं. इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है- वो (जय) उम्र में मुझसे बड़े थे और दूर के रिश्तेदार लगते थे. इसलिए उन्हें भैया बोला करती थी. हालांकि, बाद में दोनों की शादी हो गई और अब उनका एक बच्चा भी है.
कपल के इस वीडियो को 45 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. सैकड़ों लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक यूजर ने कहा- स्मॉल टाउन में अपने से बड़ों को 'भैया' और 'दीदी' ही बोलते हैं. दूसरे ने लिखा- मुझे यह थोड़ा अजीब लग रहा है. तीसरे ने कहा- अपने से बड़े किसी को भी 'भैया' बुला सकते हैं. इससे रिश्ता नहीं बन जाता.
एक अन्य यूजर ने कहा- कपल को ट्रोल नहीं करना चाहिए. एक और यूजर ने भी यही लिखा- वो रिश्ते से भाई-बहन नहीं लगते, सिर्फ बड़े होने के नाते लड़की, लड़के को भैया बोलती होगी. उनकी शादी में कुछ भी गलत नहीं है.
सोशल मीडिया पर पॉपुलर है ये जोड़ी
विनी और जय सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर जोड़ी है. उनके इंस्टाग्राम पर उनके 14 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. यूट्यूब पर उनके चैनल के हजारों सब्सक्राइबर्स हैं. उनके कई वीडियोज को मिलियन में व्यूज मिले हैं.