scorecardresearch
 

अपना 'थूक' बेचकर मालामाल हो रही लड़की, हर महीने कमा रही 41 लाख, क्यों शुरू किया ऐसा बिजनेस?

इस लड़की ने अपने थूक से अपनी जिंदगी बदल दी है. वो इसे बोतलों में भरकर बेच रही है. इससे हर महीने वो 41 लाख रुपये से ज्यादा की कमाई कर लेती है. उसने बताया है ऐसा बिजनेस उसने क्यों शुरू किया.

Advertisement
X
अपना थूक बेचकर खूब पैसा कमा रही लड़की (तस्वीर- Pexels)
अपना थूक बेचकर खूब पैसा कमा रही लड़की (तस्वीर- Pexels)

एक लड़की बोतल में अपना थूक भरकर बेच रही है और इससे वो हर महीने 41 लाख रुपये से ज्यादा की कमाई भी कर रही है. इस लड़की का नाम लतीशा जोन्स है. वो हमेशा से ही डॉक्टर बनना चाहती थी. अपने सपने को पूरा करने के लिए उन्होंने यूनिवर्सिटी में बायोमेडिकल साइंस की पढ़ाई शुरू की. फीस देने के लिए पार्ट टाइम जॉब भी करने लगी. लेकिन फिर उन्होंने कमाई का जो तरीका अपनाया उससे उनकी जिंदगी बदल गई है. अब वो मालामाल हो रही हैं.

Advertisement

मिरर यूके की रिपोर्ट के अनुसार, लतीशा ने अपना सारा कर्ज चुका दिया है. उन्होंने एक फ्लैट भी खरीदा है. अभी वो महज 22 साल की हैं. उन्हें पता चला कि लोग कटे हुए नाखून, थूक और हफ्तेभर पुरानी चादर के बदले 300 पाउंड (करीब 31 हजार) से 1500 पाउंड (1.54 लाख रुपये) तक देने को तैयार हैं. बस इसी अवसर को लतीशा ने भुना लिया.

उन्होंने अपनी नौकरी और यूनिवर्सिटी की पढ़ाई छोड़ दी. फिर फुल टाइम थूकने का काम शुरू कर दिया. अब वो दावा करती हैं कि इसकी बोतल बेचने से मिले पैसों से उन्होंने 11 लाख रुपये का कर्ज चुका दिया है. इसके साथ ही कैश देकर नया फ्लैट खरीदा है. 

चार साल से कर रहीं ये काम

वह कहती हैं, 'ये सब एक झटके से हुआ. अब मुझे ये काम करते हुए चार साल हो गए हैं. ये तब हुआ जब मैं यूनिवर्सिटी की पढ़ाई के लिए इंग्लैंड के मैनचेस्टर में आई थी और सुपरमार्केट टेस्को में काम करना शुरू किया. मैं एक वेबसाइट के लिए भी काम कर रही थी, तभी लोगों ने अजीबोगरीब रिक्वेस्ट कीं.' 

Advertisement

थूक बेचने का बिजनेस कर रहीं लतीशा (तस्वीर- सोशल मीडिया)

उन्होंने बताया, 'जब मुझसे किसी ने पहली बार थूक की बोतल मांगी, तो मुझे लगा कि ये कोई मजाक है. मैं मान गई और 300 पाउंड (31 हजार रुपये) मांगे. ये सबसे अधिक पैसे थे, जो मैं सोच सकती थी. फिर उसने मुझसे मेरी बैंक डिटेल्स मांगी और पैसे दे दिए. मुझे यकीन नहीं हुआ कि ये कितना आसान है.' वो एक दिन में तीन बोतल तक भर लेती हैं. एक शख्स को तो 1.54 लाख रुपये से अधिक की बोतल बेच चुकी हैं.

लोगों की अजीबोगरीब हैं मांग

उन्होंने आगे हैरान करने वाली बात बताई और कहा, 'मुझसे लोगों ने चादर मांगी जिस पर मैं एक हफ्ते तक सोई हूं, जिम के पसीने वाले कपडे़ मांगे. नहाने के लिए इस्तेमाल हो चुका पानी, टूथब्रश और थूका हुआ टूथपेस्ट भी मांगा. आप जिस भी चीज के बारे में सोच सकते हैं, लोगों को वो चाहिए. इसमें थूक सबसे ज्यादा पॉपुलर है और मैं ये हफ्ते में कुछ बार करती हैं. 

मैं अपने थूक को 250 पाउंड (25 हजार रुपये) में नहीं बेचती. मैं अपने ग्राहकों को परख लेती हूं. अगर वो ज्यादा पैसे का भुगतान कर सकते हैं तो मैं ज्यादा मांगती हूं. मैं कुछ हद तक मोलभाव करने देती हूं लेकिन फिर  200 पाउंड (20 हजार रुपये) से कम नहीं लेती. मैंने कभी नहीं सोचा था कि ये मेरा करियर होगा. लेकिन मैं अब इससे खुश हूं.'

Advertisement

उन्होंने कहा, 'मैं हर हफ्ते 3 से 5 हजार पाउंड कमा लेती हूं. मेरे आसपास रहने वाले लोग मुझे काफी सपोर्ट करते हैं. सब मुझ पर हंसते भी हैं. ये एक जंगली दुनिया है.' 

Arthur O Urso: 5 पत्नियों के साथ रहता है ये फेमस मॉडल..

Advertisement
Advertisement