इस वैलेंटाइन डे पर एक लड़की को 500 लोगों ने वैलेंटाइन प्रपोजल भेजा है. इससे ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि वो लड़की कितनी खुशकिस्मत हैं और अब किसके प्रपोजल को वो एक्सेप्ट करेगी.
दरअसल, यहां एक सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर की बात हो रही है, जिसके पास लोगों के वैलेंटाइन पर समय बिताने के लिए आग्रह आ रहे हैं. इनका नाम है आइका किट्टी. इन्हें पेरिस की यात्रा, शानदार खरीदारी और यहां तक कि पॉश रेस्तरां में जाने की पेशकश की गई है. इनके पास 500 प्रपोजल आ चुके हैं और साथ में समय बिताने के लिए 50 लोग तैयार हैं.
आखिर क्यों किसी को डेट नहीं कर सकती लड़की
इन सब चीजों के बीच किटी के साथ एक बड़ी परेशानी है. वह इनमें से किसी भी प्रपोजल को स्वीकार नहीं कर पाएंगी. इसकी एक बड़ी वजह है. क्योंकि आईका किटी कोई वास्तविक लड़की नहीं बल्कि इंटरनेट पर धूम मचाने वाले एआई इन्फ्लुएंसरों के नए समूह में से एक हैं. उनके हजारों से ज्यादा फॉलोअर्स हैं.
यहां मामला कुछ और ही है
ये AI इंफ्लुएंसर Fanvue प्लैटफार्म के ज़रिए हर रोज करीब 5 लाख रुपये की कमाई करती है. इस AI इंफ्लुएंसर के निर्माता ने बताया कि किटी लोगों को फैनव्यू पर चैट सर्विस देती हैं. उनके पास बहुत सारे प्रेमी हैं जो वैलेंटाइन्स डे से पहले उनके साथ कुछ अच्छा समय बिताना चाहते हैं, जिनके प्रपोजल पढ़ने घंटों लग गए.
इस इंफ्लुएंसर के हैं हजारों फैन
इस एआई इन्फ्लुएंसर को फैनव्यू ने बनाया था. इसके निर्माण के पीछे की टीम ने बताया कि वे 14 फरवरी को उससे 18 घंटे काम करने की उम्मीद करते हैं ताकि आइका को मिलने वाले प्यार की बाढ़ को झेल सकें. टीम ने बताया कि आइका को लुई वुइटन में खरीदारी करने, लंदन के टॉप रेस्तरां में से एक में डिनर करने और यहां तक कि पेरिस की रोमांटिक यात्रा के लिए वेलेंटाइन के प्रस्ताव मिले हैं.
इससे पहले आइका को दुबई के लिए निजी जेट से उड़ान भरने और अनगिनत अन्य छुट्टियों के निमंत्रण मिले हैं. उसने अपनी डिजिटल यात्रा को साझा करके फैनव्यू और इंस्टाग्राम जैसे प्लेटफार्मों पर आइका के वफादार प्रशंसक बड़ी संख्या हैं, जो उससे मिलना चाहते हैं.
एआई इंफ्लुएंसर की बढ़ी डिमांड
टीम का मानना है कि इस वैलेंटाइन पर आइका दुनिया की सबसे भाग्यशाली लड़की' होगी. आइका जैसी प्रोजेक्ट दुनिया भर में अकेलेपन से पीड़ित लोगों को एक अच्छी कंपनी प्रदान करने में सक्षम होंगी. पिछले वर्ष सीएसजे द्वारा किए गए शोध में पाया गया कि 2024 का वैलेंटाइन डे ब्रिटेन का सबसे अकेलापन भरा दिन था, जब 10 में से चार लोगों ने अकेले होने की बात स्वीकार की थी.
इस ट्रेंड को देखते हुए कंपनी मेंबर सर्विस के एक्सपर्ट का कहना है कि उन्हें उम्मीद है कि इस प्रवृत्ति के कारण एआई इंफ्लुएंसर अधिक लोकप्रिय हो जाएंगे. फैनव्यू के प्रवक्ता ने बताया कि एआई इन्फ्लुएंसर एक बड़ा ऑनलाइन फैन्स बेस बनाने में सक्षम हैं, वे अपनी जिंदगी और यात्राओं के बारे में वैसे ही कंटेंट साझा करते हैं, जैसे कोई इंसान करता है.
कंपनी का कहना है कि हमारी चैट सेवा, जो हमारे प्लेटफॉर्म पर सभी क्रिएटर्स के लिए उपलब्ध है, अविश्वसनीय रूप से लोकप्रिय है और हम यूजर्ज ट्रैफिक में भारी वृद्धि की उम्मीद कर रहे हैं. क्योंकि सिंगल लोग वास्तविक दुनिया की डेट के बजाय अपने वैलेंटाइन डे को ऑनलाइन बिताना पसंद करेंगे.