scorecardresearch
 

लड़का-लड़की मिले, साथ शराब पी, फिर दोनों नशे में विदेश चले गए!

एक सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर ने एक लड़के से फर्स्ट डेट पर मिलने, साथ शराब पीने और फिर नशे में ही विदेश चले जाने की आपबीती शेयर की है. लड़की ने इस शख्‍स के साथ मुलाकात को बेहद दिलचस्‍प करार दिया. दोनों ने शराब पीने के बाद नशे में ही पेरिस जाने का फैसला किया था.

Advertisement
X
पहली डेट पर मुलाकात के बाद ही कपल चला गया पेरिस (Credit: Evelina Parkere )
पहली डेट पर मुलाकात के बाद ही कपल चला गया पेरिस (Credit: Evelina Parkere )

एक सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर ने एक लड़के से फर्स्ट डेट पर मुलाकात की. फिर दोनों ने साथ बैठकर शराब पी. फिर नशे में ही दोनों ने विदेश घूमने जाने का फैसला किया और विदेश की फ्लाइट लेकर उड़ भी गए. 

Advertisement

लड़की ने इस शख्‍स के साथ मुलाकात को 'सबसे रोमांटिक डेट' करार दिया. पेरिस पहुंचकर भी कपल ने जमकर शराब पी. फिर दोनों वापस स्‍वदेश लातविया आ गए. लड़की ने इस यात्रा के वीडियो टिकटॉक पर शेयर किए हैं.

22 साल की एवेलिना परकरे सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर हैं. एवेलिना का 13 नवम्‍बर का दिन काम के लिहाज से बहुत खराब गया था. इस दौरान उन्‍होंने एक मिस्‍ट्री मैन के साथ ड्रिंक्‍स शेयर कीं.

एवेलिना ने कहा कि लड़के से वह कुछ इवेंट्स पर मिली थीं, लेकिन ज्‍यादा बात कभी भी नहीं हुई थी. शैंपेन पीने के बाद दोनों ने 'दुनिया के सबसे रोमांटिक शहर' पेरिस जाने का फैसला किया. पेरिस पहुंचकर कपल ने 24 घंटे बिताए, दोनों सड़कों पर घूमते रहे. एफिल टावर के नीचे बैठकर शैंपेन पी. इस दौरान दोनों बिल्‍कुल भी नहीं सोए. इसके बाद कपल फिर से वापस लातविया आ गया.

Advertisement

कपल पेरिस से तो घूमकर आ गया, लेकिन इसके बाद दोनों की ज्‍यादा मुलाकातें नहीं हुईं. एवेलिना वर्तमान में लातविया की राजधानी रिगा में रह रही हैं.

13 नवम्‍बर का दिन याद करते हुए एवेलिना ने कहा कि वह सब कुछ छोड़छाड़ कर भागना चाहती थीं, वाइन की बोतल लेकर वह अपनी रसोई के फ्लोर पर बैठी थीं. इसी दौरान उन्‍होंने 'मिस्‍ट्री मैन' को मैसेज किया, लिखा- 'मुझे एक परेशानी है, क्‍या तुम सुनना चाहोगे?' इस पर उसने जवाब में कहा, 'हां जरूर'. इसके बाद दोनों ड्रिंक्‍स पर मिले.

एवेलिना ने आगे बताया कि मिलते ही वह उस शख्‍स के साथ कंर्फटेबल हो गईं. इसी दौरान नशे में होने के कारण दोनों ने पेरिस जाने का फैसला कर लिया. 13 नवम्‍बर को कपल की मुलाकात हुई, 15 नवम्‍बर को दोनों वापस आ गए. 


 

Advertisement
Advertisement