scorecardresearch
 

पहली टिंडर डेट पर प्रेग्नेंट हुई लड़की की कहानी वायरल, बनने जा रही मां!

टिंडर मैच के बाद एक लड़की डेट पर गई. उसने सोचा था कि ये अच्छा नहीं जाएगा. लेकिन लड़की ने बताया कि डेट उम्मीद से बेहतर थी और इसके बाद उसे पता चला कि वो प्रेग्नेंट है.

Advertisement
X
पहली डेट पर ही प्रेग्नेंट हो गई लड़की (Credit: TikTok/brandiechambershair)
पहली डेट पर ही प्रेग्नेंट हो गई लड़की (Credit: TikTok/brandiechambershair)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • लड़की बोली- मैंने सोचा था कि टिंडर डेट अच्छा नहीं जाएगा
  • टिकटॉक पर वायरल हुआ वीडियो

टिंडर मैच के साथ एक लड़की डेट पर गई और पहली ही डेट पर वो प्रेग्नेंट हो गई. इस बात की जानकारी देते हुए लड़की ने सोशल मीडिया टिकटॉक पर एक वीडियो शेयर किया जो कि वायरल हो गया. जिसके बाद लोग उसे ट्रोल करने लगे. हालांकि, लड़की ने उसे फर्क नहीं पड़ता. वह अब मां बनने जा रही हैं.

Advertisement

वैसे तो टिंडर मैच के साथ पहली डेट को लेकर लोगों के मन में कई सवाल होते हैं. वो बातचीत के तौर-तरीकों से लेकर पार्टनर के साथ अपनी केमिस्ट्री तक को लेकर थोड़े असहज दिखते हैं. अगर पहली डेट में सबकुछ ठीक भी रहा है, तो वो ऑफिशियल कपल बनने से पहले कुछ और टाइम साथ में बिताते हैं.

लेकिन एक तलाकशुदा लड़की के साथ पहली ही डेट पर हैरान करने वाला वाकया हुआ. इस लड़की का नाम ब्रांडी चेम्बर्स है. उसने कहा कि उसका पहला टिंडर डेट उम्मीद से भी बेहतर रहा. लेकिन इसके बाद जो हुआ वो हैरान करने वाला है.

ब्रांडी ने टिकटॉक पर एक वीडियो शेयर किया. जिसमें वह एक कार में चिंतित दिखती है. उसने कहा- मैंने सोचा था कि मेरा टिंडर डेट अच्छा नहीं जाएगा.

अगले फ्रेम में वो एक फोटो दिखाती है. इसमें लड़की और उसका पार्टनर एक बेबी सोनोग्राम के साथ नजर आते हैं. लड़की ने बताया कि दोनों की पहली मुलाकात को अभी एक महीना ही हुआ है और वो प्रेग्नेंट है.

Advertisement

दूसरे वीडियो में ब्रांडी ने ये दिखाया कि कैसे उसने अपने पार्टनर को प्रेग्नेंसी की जानकारी दी थी. तब लड़की ने एक टॉप पहन रखा था. उसने अपने बॉयफ्रेंड से पूछा- क्या इस टॉप में मैं प्रेग्नेंट दिख रही हूं.

इसके बाद ब्रांडी अपने बॉयफ्रेंड को एक गिफ्ट थमा देती है. लड़का कन्फ्यूज दिखता है. वो चौंककर पूछता है- क्या? इसके बाद वो गिफ्ट बैग को खोलता है. इसमें दो प्रेग्नेंसी टेस्ट्स और एक बच्चे का कपड़ा था. 

लड़का ने शॉक और एक्साइटमेंट में कहा- क्या?! ये सच है?
लड़की ने जवाब दिया- हां.

इस वीडियो पर लोगों के रिएक्शन भी आने लगे हैं. लोग कपल को ट्रोल करते दिखते हैं. तो वहीं कुछ लोग उन दोनों के सपोर्ट में भी दिखे. एक यूजर ने लिखा- डेटिंग के पहले महीने में ही मेरी मां भी प्रेग्नेंट हो गई थी. जिसके बाद मेरा जन्म हुआ. इस बात को 28 साल हो गए हैं. और वो दोनों साथ में हैं.

Advertisement
Advertisement