scorecardresearch
 

कार में रोमांस करने वाली लड़की को क्यों मिले 40 करोड़?

एक लड़के ने अपनी बीमारी को छुपाकर पार्टनर के साथ रोमांस किया. इसकी वजह से लड़की भी बीमार पड़ गई. जिसके बाद लड़की ने इंश्योरेंस कंपनी से अपनी बीमारी के बदले भुगतान करने को कहा.

Advertisement
X
बॉयफ्रेंड की वजह से लड़की को हुआ HPV इंफेक्शन (Credit- प्रतीकात्मक तस्वीर/GettyImages)
बॉयफ्रेंड की वजह से लड़की को हुआ HPV इंफेक्शन (Credit- प्रतीकात्मक तस्वीर/GettyImages)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • लड़की के एक्स-बॉयफ्रेंड को था HPV
  • 2017 से रोमांटिक रिलेशनशिप में था कपल

एक लड़की ने दावा किया कि कार में रोमांस के दौरान एक्स-बॉयफ्रेंड से उन्हें यौन संक्रमण हो गया. इसके बाद उन्होंने एक्स की कार की इंश्योंरेंस कंपनी से हर्जाना मांगा. मामला कोर्ट तक पहुंचा, जहां इस मामले में लड़की को करीब 40 करोड़ रुपए के भुगतान के आदेश दे दिए गए. कोर्ट ने घटना को कार में हुए एक एक्सीडेंट के तौर पर देखा.

Advertisement

मामला अमेरिका के मिजूरी का है. साल 2014 में Hyundai Genesis कार में कपल ने रोमांस किया था. दरअसल, लड़की के एक्स को Sexually Transmitted Disease था. जिससे उन्हें भी वह बीमारी हो गई.

मामले में 5 साल बाद मिजूरी कोर्ट ऑफ अपील्स (Missouri Court of Appeals) ने अब GEICO जेनरल इंश्योरेंस कंपनी को लड़की को बड़ा हर्जाना देने का फैसला सुनाया है. याहू न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, तीन जजों के एक पैनल ने यह फैसला सुनाया है.
 
डेली मेल को मिले कोर्ट पेपर्स के मुताबिक, लड़की ने फरवरी 2021 में GEICO से हर्जाने की मांग की थी. कपल साल 2017 से ही रोमांटिक रिलेशनशिप में थे. कोर्ट के दस्तावेजों के मुताबकि, लड़की ने आरोप लगाया कि उनका एक्स-बॉयफ्रेंड को throat cancer tumor था और उसे HPV (the human papillomavirus) भी था. इसके बावजदू बिना प्रोटेक्शन के वह, उनके साथ सेक्स करता था.

Advertisement
Corporate headquarters of GEICO

मई 2021 में, जज ने यह पाया कि कपल ने गाड़ी के अंदर सेक्स किया था. इसकी वजह से ही लड़की को HPV इंफेक्शन हुआ. एक्स-बॉयफ्रेंड को इंफेक्शन की जानकारी छुपाने के लिए जिम्मेदार ठहराया गया और लड़की को 40 करोड़ रुपए दिए जाने का आदेश दिया. यह रकम डैमेज और इंजरी के लिए महिला को GEICO द्वारा दिया जाएगा.

फैसले के बाद GEICO इस मामले में दोबारा सुनवाई के लिए कोर्ट पहुंचा. लेकिन तीन जजों के पैनल ने भी निचली अदालत के फैसले को बरकरार रखा.

Advertisement
Advertisement