scorecardresearch
 

'यही देखना रह गया था...', न नाच-गाना, न अश्लीलता, अब दिल्ली मेट्रो में ये क्या हो रहा, VIDEO

दिल्ली मेट्रो के अजीबोगरीब वीडियो अक्सर वायरल होते हैं. लेकिन ताजा वीडियो कुछ ज्यादा ही अनोखा है. इसमें एक लड़की भीड़ में खड़ी रहकर कुछ ऐसा कर रही है जिससे सब हैरान हैं. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो लोग कहने लगे- बस यही देखना रह गया था.

Advertisement
X
दिल्ली मेट्रो का वीडियो वायरल
दिल्ली मेट्रो का वीडियो वायरल

बीते दिनों दिल्ली मेट्रो से कई अजब गजब वीडियो सामने आए. वीडियो लगातार सामने आ रहे हैं. ये वायरल वीडियो सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. अब दिल्ली मेट्रो में एक और लड़की का वीडियो वायरल हुआ है. न इसमें कोई नाच रहा न गा रहा है, न ही कोई अश्लीलता कर रहा है. लेकिन फिर भी ये बहुत अजीब है.

Advertisement

'बस अब यही देखना रह गया था'

दरअसल, वीडियो में मेट्रो में सफर कर रही लड़की कोच के प्लगप्वाइंट में अपना स्ट्रेटनर लगाकर अपने बाल स्ट्रेट कर रही है.  इस दौरान किसी ने उसका वीडियो बना दिया और सोशल मीडिया पर डाल दिया. अब ये वायरल हो गया है. इसमें दिख रहा है कि मेट्रो की भीड़ में खड़ी लड़की प्लगप्वाइंट में लगे स्ट्रेटनर से बड़े आराम से अपने बाल सीधे किए जा रही है. ट्विटर पर @Bitt2da नाम की आईडी से इसे शेयर किया गया. इसके कैप्शन में लिखा है- बस अब यही देखना रह गया था.

'दिल्ली मेट्रो में लोग कपड़े धोना...'

अब सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो पर लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. कोई इसपर नाराजगी दिखा रहा है तो कोई मजे ले रहा है. एक यूजर ने लिखा- देर से उठने पर ऐसे ही रास्ते में तैयार होना पड़ता है. वहीं किसी ने लिखा ये मेट्रो की बिजली का भी भरपूर यूज कर रही है. गजब हाल है.  एक यूजर ने मजाकिया अंदाज में लिखा- अब दिल्ली मेट्रो में लोग कपड़े धोना और नहाना भी शुरू कर देंगे. 

Advertisement

दिल्ली मेट्रो में लिपलॉक

दरअसल, दिल्ली मेट्रो के कोच के अंदर पहले भी कई वीडियो वायरल हुए हैं जिसके बाद से दिल्ली मेट्रो ने कई बार चेतावनी भी जारी की है. कुछ समय पहले दिल्ली मेट्रो का एक और शर्मसार कर देने वाला वीडियो वायरल हुआ था. इस वीडियो में कपल मेट्रो के फर्श पर बैठकर लिपलॉक करते नजर आ रहा था. वीडियो में दिख रहा था कि दिल्ली मेट्रो के फर्श पर एक लड़का बैठा हुआ है और गर्लफ्रेंड उसकी गोद में लेटी हुई है. दोनों बिना किसी झिझक और संकोच के एक दूसरे को लिपलॉक कर रहे हैं. यह वीडियो सामने की तरफ सीट पर बैठे किसी युवक ने रिकॉर्ड कर लिया था.

दिल्ली मेट्रो में बिकिनी गर्ल 

इससे पहले दिल्ली मेट्रो में एक बिकिनी गर्ल का वीडियो वायरल होने के बाद काफी बवाल मचा था. इसके बाद से ही दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन यानी DMRC से मेट्रो में अश्लीलता रोकने के लिए नियम बनाने की मांग की जा रही थी. अब दिल्ली DMRC ने मेट्रो के कोच में पेट्रोलिंग करने के लिए फ्लाइंग स्क्वॉड तैनात करने का फैसला किया है.

 

Advertisement
Advertisement