पिंजड़े में कैद शेर की नकल करते हुए एक लड़की का वीडियो वायरल रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कैसे लड़की शीशे की मोटी दीवार के दूसरी तरफ कैद शेर का माखौल उड़ा रही है. ऐसा करने वाली लड़की को सोशल मीडिया यूजर्स ने खूब खरी-खोटी सुनाई है. हालांकि, कुछ लोगों ने इसे लाइटली लेने की अपील की है.
ट्विटर पर इस वीडियो को एंगी करन नाम की यूजर ने शेयर किया. उन्होंने इसके कैप्शन में लिखा- 'किसी ऐसे पर हंसना और उसका मजाक बनाना जो बिना किसी गलती के कैद हो? अगर जगह बदल दी जाए तो? लड़कियां शीशे के दीवार की तरफ चली जाएं और शेर दूसरी तरफ आ जाए तो क्या तब भी ये लड़कियां ऐसे ही शेर का मजाक उड़ाएंगी.'
हालांकि, वीडियो किस जगह का है, यह स्पष्ट नहीं है. लेकिन सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद कई लोग इन लड़कियों पर बुरी तरह भड़क उठे. उन्होंने लड़कियों को आड़े हाथ लिया. एक शख्स ने लिखा- कल्पना कीजिए अगर यह शीशा टूट जाता तो क्या होता?
LAUGHING and mocking at someone who is in prison for having done nothing wrong!
DO you think those two women would still be mocking this lion if the roles were reversed? pic.twitter.com/GefR44HDIU— Angie KaranⓋ🌱🐾🌻 (@angie_karan) January 8, 2023
आयुष पटेल नाम के यूजर ने लिखा- कुछ देर के लिए यह शीशे की दीवार हटा दी जाए, बाकी सब तो अपने आप ही इतिहास बन जाएगा.
जगप्रताप प्रकाश ने कमेंट में लिखा- भगवान ना करे ये कांच टूंट जाए. वहीं, मंजीत नाम के शख्स ने लिखा- मैं तो तब हसूंगा जब यह शीशा टूट जाएगा. एक अन्य यूजर ने कहा- यह सब देख उनका मन दुखी हो गया है. शेर कैसा फील कर रहा होगा? इन लड़कियों के लिए उनके पास शब्द नहीं हैं. पैट नाम के यूजर ने लिखा- जो कुछ ये दोनों लड़कियां कर रही हैं, वह बेहद शर्मनाक है.
हालांकि, कुछ यूजर्स ऐसे भी थे, जिनकी राय अन्य लोगों से जुदा थी. एक यूजर ने लिखा- मुझे नहीं लगता है कि दोनों शेर का मजाक बना रही हैं. वे शायद उसके साथ खेल रही हैं और शेर भी एन्जॉय कर रहा है.
वहीं, कई यूजर्स ऐसे भी थे जिन्होंने इन लड़कियों पर फाइन लगाने की बात कही. कुछ लोगों ने कहा कि जहां भी यह घटना हुई, इन दोनों को वहां से तुरंत बाहर कर देना चाहिए था.