scorecardresearch
 

शेर से 'खेल' रही थीं लड़कियां, यूजर्स बोले- पिंजरा खुल गया तो...

Girls Mocking Lion: दो लड़कियां शीशे की दीवार की दूसरी तरफ कैद शेर की नकल कर रही थीं. वह शेर को चिढ़ा रही थीं. उनकी इस हरकत पर कुछ ट्विटर यूजर्स नाराज हो गए. उन्होंने कहा अगर पिंजरा टूट गया तो लड़कियों के लिए मुसीबत हो जाएगी.

Advertisement
X
शेर की नकल करती हुई नजर आई लड़की (Credit: Twitter)
शेर की नकल करती हुई नजर आई लड़की (Credit: Twitter)

पिंजड़े में कैद शेर की नकल करते हुए एक लड़की का वीडियो वायरल रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कैसे लड़की शीशे की मोटी दीवार के दूसरी तरफ कैद शेर का माखौल उड़ा रही है. ऐसा करने वाली लड़की को सोशल मीडिया यूजर्स ने खूब खरी-खोटी सुनाई है. हालांकि, कुछ लोगों ने इसे लाइटली लेने की अपील की है. 

Advertisement

ट्विटर पर इस वीडियो को एंगी करन नाम की यूजर ने शेयर किया. उन्‍होंने इसके कैप्शन में लिखा- 'किसी ऐसे पर हंसना और उसका मजाक बनाना जो बिना किसी गलती के कैद हो? अगर जगह बदल दी जाए तो? लड़कियां शीशे के दीवार की तरफ चली जाएं और शेर दूसरी तरफ आ जाए तो क्‍या तब भी ये लड़कियां ऐसे ही शेर का मजाक उड़ाएंगी.' 

हालांकि, वीडियो किस जगह का है, यह स्पष्ट नहीं है. लेकिन सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद कई लोग इन लड़कियों पर बुरी तरह भड़क उठे. उन्होंने लड़कियों को आड़े हाथ लिया. एक शख्‍स ने लिखा- कल्‍पना कीजिए अगर यह शीशा टूट जाता तो क्‍या होता? 

आयुष पटेल नाम के यूजर ने लिखा- कुछ देर के लिए यह शीशे की दीवार हटा दी जाए, बाकी सब तो अपने आप ही इतिहास बन जाएगा.

Advertisement

जगप्रताप प्रकाश ने कमेंट में लिखा- भगवान ना करे ये कांच टूंट जाए. वहीं, मंजीत नाम के शख्‍स ने लिखा- मैं तो तब हसूंगा जब यह शीशा टूट जाएगा. एक अन्य यूजर ने कहा- यह सब देख उनका मन दुखी हो गया है. शेर कैसा फील कर रहा होगा? इन लड़कियों के लिए उनके पास शब्‍द नहीं हैं. पैट नाम के यूजर ने लिखा- जो कुछ ये दोनों लड़कियां कर रही हैं, वह बेहद शर्मनाक है. 

हालांकि, कुछ यूजर्स ऐसे भी थे, जिनकी राय अन्‍य लोगों से जुदा थी. एक यूजर ने लिखा- मुझे नहीं लगता है कि दोनों शेर का मजाक बना रही हैं. वे शायद उसके साथ खेल रही हैं और शेर भी एन्जॉय कर रहा है. 

वहीं, कई यूजर्स ऐसे भी थे जिन्‍होंने इन लड़कियों पर फाइन लगाने की बात कही. कुछ लोगों ने कहा कि जहां भी यह घटना हुई, इन दोनों को वहां से तुरंत बाहर कर देना चाहिए था. 

 

Advertisement
Advertisement