scorecardresearch
 

नहीं मिला खाना तो रेस्टोरेंट की खिड़की से अंदर कूदी लड़की, फिर...

रेस्टोरेंट वालों ने खाने का ऑर्डर लेने से मना कर दिया, जिसके बाद लड़की किचन में कूद गई. उसकी हरकत देख वहां के कर्मचारी हंसने लगते हैं.

Advertisement
X
कुछ इस तरह रेस्‍टोरेंट में दाखिल हुई महिला (TikTok)
कुछ इस तरह रेस्‍टोरेंट में दाखिल हुई महिला (TikTok)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • रेस्त्रां के किचन में पहुंच गई महिला
  • ऑर्डर लेट होने पर खुद तैयार करने लगी खाना

एक लड़की से रेस्टोरेंट वालों ने खाने का ऑर्डर लेने से मना कर दिया. इसके बाद गुस्से में लड़की रेस्टोरेंट के किचन में खिड़की (Drive-thru Window) से दाखिल हो गई और खुद ही अपना ऑर्डर बनाने की कोशिश करने लगी. बता दें कि Drive-thru Window के जरिए मैकडी के कई रेस्टोरेंट में लोग ऑर्डर प्लेस करते हैं, गाड़ी में बैठे-बैठे ही उन्हें ऑर्डर मिल भी जाता है.

Advertisement

इस घटना एक वीडियो सामने आया है, जिसमें लड़की हील्‍स पहनी हुई नजर आ रही है. रेस्टोरेंट के कर्मचारी वीडियो में हंसते हुए दिख रहे हैं. 

इस वीडियो को @greergreer नाम की यूजर ने टिकटॉक पर शेयर किया. उन्‍होंने वीडियो में बताया कि McDonald’s के फास्‍टफूड कर्मचारियों के पास ग्‍लव्‍स नहीं थे. ऐसे में सफाई की वजह से वो कोई और दूसरा ऑर्डर नहीं ले रहे थे. इसी बीच वहां एक लड़की पहुंच गई. 

उसने मैनेजर की इजाजत ली और McDonald’s के किचन में दाखिल होने लगी, ताकि वह अपना ऑर्डर अपने हाथों से बना सके. लड़की के इस वीडियो को करीब 7 लाख व्‍यूज मिल चुके हैं. वीडियो को 1 लाख 20 हजार से ज्‍यादा लाइक्स भी मिले हैं. 

टिकटॉक पर वायरल वीडियो के कैप्‍शन में लिखा है, 'लड़की मैकडॉनल्ड्स की खिड़की से कूदती है क्‍योंकि हम (रेस्‍टोरेंट) कोई और ऑर्डर नहीं ले रहे, क्योंकि हमारे पास ग्‍लव्‍स नहीं है.' 

Advertisement

वीडियो क्लिप में आगे दिख रहा है कि लड़की किचन में हील्‍स के साथ कूदती है और रेस्टोरेंट में कैसे काम होता है, यह सब सीखते हुए नजर आ रही है. इस दौरान रेस्‍टोरेंट के कर्मचारी उसके पीछे खड़े हुए दिखाई दे रहे हैं. 

मैकडॉनल्ड्स का ये वीडियो काफी सुर्खियों में है, जहां महिला ग्राहक को किचन के अंदर दाखिल होने दिया. लड़की खुद से अपना ऑर्डर बनाना चाहती थी. 

 

Advertisement
Advertisement