scorecardresearch
 

लड़की ने सांप को गले में लपेटा, फिर चूमकर लगी दुलारने, VIDEO देख चौंके लोग!

Girl With Snake Video: वायरल वीडियो में एक बड़ा सांप लड़की के चेहरे से चिपका हुआ दिखाई दे रहा है. लड़की कभी उसे चूमती तो कभी हाथों से उठाती. इस दौरान सांप जीभ लपलपाता, लेकिन एक बार भी उसने लड़की को नुकसान पहुंचाने की कोशिश नहीं की.

Advertisement
X
सांप के साथ लड़की (फोटो- Instagram)
सांप के साथ लड़की (फोटो- Instagram)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सांप के साथ खेल रही थी लड़की
  • वीडियो देख लोगों को नहीं हुआ यकीन

सोशल मीडिया (Social Media) पर एक लड़की का वीडियो वायरल (Girl Viral Video) हो रहा है, जिसमें वह एक सांप से खेलते हुए नजर (Girl With Snake) आ रही है. लड़की किसी पालतू जानवर की तरह सांप को दुलार रही है. वह गले में सांप (Giant Snake And Girl) को लपेटकर कभी उसे चूमती तो कभी उसे पुचकारती. 

Advertisement

दरअसल, इस वीडियो को इंस्टाग्राम (Instagram Video) पर royal_pythons_ नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. जिसमें एक लड़की सांप को अपनी गोद में लेकर उससे खिलवाड़ कर रही है. सांप जिस तरह लड़की के गले में लिपटकर जीभ लपलपा रहा है, उसे देखकर (Snake And Girl Video) कोई भी हैरान रह जाएगा. लेकिन ये लड़की सांप के साथ बेहद सहज नजर आ रही है. 

क्या है वायरल वीडियो में?

बता दें कि वायरल वीडियो में एक बड़ा सांप लड़की के चेहरे से चिपका हुआ दिखाई दे रहा है. लड़की कभी उसे चूमती तो कभी हाथों से उठाती. इस दौरान सांप जीभ लपलपाता, लेकिन एक बार भी उसने लड़की को नुकसान पहुंचाने की कोशिश नहीं की.

लोग इस वीडियो (Snake Girl Viral Video) को देखकर हैरान हो रहे हैं. इस वीडियो को अबतक 8 हजार से अधिक बार देखा जा चुका है. लोग इस पर तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं.

Advertisement

गौरतलब है कि royal_pythons_ नाम के अकाउंट पर सांपों के कई और वीडियो अपलोड किये हैं. जिन्हें हजारों बार देखा चुका है. इस बार जो वीडियो वायरल हुआ है उसके कैप्शन में लिखा है– 'आई लव माई स्नेक.'

Advertisement
Advertisement