scorecardresearch
 

Google की नौकरी छोड़ लड़की ने शुरू किया ये काम, कमाई जान होंगे हैरान!

लड़की कहती है कि पढ़ाई खत्म करने के बाद पहली ही जॉब Google में लग गई. सबकुछ अच्छा चल रहा था. लेकिन कुछ ही दिन बाद उसे ऑफिस में अकेलापन महसूस होने लगा.

Advertisement
X
Bami Kuteyi ने छोड़ी गूगल की जॉब (फ़ोटो/Insta)
Bami Kuteyi ने छोड़ी गूगल की जॉब (फ़ोटो/Insta)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • जॉब के दौरान अकेलापन लग रहा था
  • ऑफिस में शुरू किया डांस क्लास

एक लड़की ने दुनिया की सबसे बड़ी कंपनियों में शामिल Google की लाखों रुपये की सैलरी वाली नौकरी छोड़कर अपना खुद का बिजनेस शुरू किया. अब वह अपने बिजनेस से मोटी कमाई कर रही है. 28 साल की लड़की का नाम बामी कुतेई (Bami Kuteyi) है. बामी ने खुद इस बारे में खुलासा किया है. 

Advertisement

ब्रिटेन में रहने वाली बामी कुतेई कहती हैं कि पढ़ाई खत्म करने के बाद पहली ही जॉब Google में लग गई. सब कुछ अच्छा चल रहा था. लग रहा था जैसे उनका सपना साकार हो गया हो. लेकिन कुछ ही दिन बाद उन्हें ऑफिस में अकेलापन महसूस होने लगा. वो अपनी टीम में एकमात्र अश्वेत कर्मचारी थीं. 

ऐसे में अनजान जगह में लोगों से घुलने-मिलने के लिए बामी ने एक योजना बनाई. टोरंटो Google ऑफिस में उन्होंने एक वर्कआउट क्लास शुरू किया और खुद उसकी मेजबानी करने का फैसला किया. इसका मकसद बस इतना था कि इसके जरिए लोग आपस में घुल-मिल सकें. लेकिन होनी को कुछ और ही मंजूर था. 

गूगल में काम करने के दौरान ही बामी कुतेई ने Bam Bam Boogie और Twerk जैसे अनोखे डांस स्टेप की शुरुआत की. भले ही ये स्टेप गूगल ऑफ़िस के कुछ कर्मचारियों के बीच शुरू किए गए थे, लेकिन देखते ही देखते ही ये पूरे गूगल दफ्तर में फेमस हो गया और यह Google परिसर में सबसे लोकप्रिय चीज़ बन गई. बाद में इसके वीडियो वायरल होने लगे और देखते-देखते ये डांस स्टेप बाहर भी हिट हो गया. 

Advertisement

नौकरी छोड़ी और डांस से कमा रही लाखों

धीरे-धीरे बामी कुतेई के इस अनोखे वर्कआउट क्लास की मांग ऐसी बढ़ी कि देश-विदेश से उन्हें बुलावा आने लगा. लोग उन्हें पैसे भी ऑफर करने लगे. ऐसे में बामी ने अपनी प्रतिभा को और एक्सप्लोर करने के लिए 2018 में Google की नौकरी नौकरी छोड़ दी और फुल टाइल Bam Bam Boogie और Twerk डांस स्टेप सिखाने लगीं.

बामी कुतेई एक फिटनेस ट्रेनर की तरह काम करती हैं. उन्होंने Nike जैसे ब्रांडों के साथ काम किया है. वो फिजिकली और वर्चुअली वर्कआउट क्लास देती हैं और बदले में फीस चार्ज करती हैं. कोरोना काम में उनके काम पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा लेकिन अब फिर से उनका बिजनेस पटरी पर लौट आया है. वह साल के करीब 97 लाख रुपये कमा रही हैं.

Advertisement
Advertisement