scorecardresearch
 

Weight Loss के चक्कर में गई लड़की की जान, वर्कआउट के दौरान तोड़ा दम! PHOTOS

लड़की ने 90 किलो वेट लॉस (Weight Loss) करने की ठानी थी. इसके लिए खाना-पीना एकदम कम कर दिया था. इस बीच (Gym, Workout) करते समय उसकी तबीयत बिगड़ गई. आनन-फानन उसे अस्पताल जे जाया गया मगर तब तक बहुत देर हो चुकी थी.

Advertisement
X
90 किलो वजन घटाना चाहती थी लड़की (फोटो- Weibo)
90 किलो वजन घटाना चाहती थी लड़की (फोटो- Weibo)

वजन घटाने की सनक ने 21 साल की एक लड़की की जान ले ली. उसने 90 किलो वेट लॉस (Weight Loss) करने की ठानी थी और इसके लिए खाना-पीना एकदम कम कर दिया था. लेकिन भूखे पेट वर्कआउट करते समय उसकी तबीयत बिगड़ गई. आनन-फानन उसे अस्पताल ले जाया गया मगर तब तक बहुत देर हो चुकी थी. मामला चीन के शांक्सी प्रांत का है. 

Advertisement

शंघाई मॉर्निंग न्यूज के मुताबिक, चीनी सोशल मीडिया पर लड़की कुइहुआ (Cuihua) के नाम से फेमस थी. यहां उसके फॉलोअर्स की संख्या हजारों में थी. बीते शन‍िवार को वर्कआउट करते हुए उसकी मौत हो गई. खुद इंफ्लुएंसर कुइहुआ के पैरेंट्स ने इस बात का खुलासा किया है. 

Douyin (टिकटॉक का चीनी वर्जन) पर पैरेंट्स ने लिखा- 'हमारी बच्ची अब नहीं रही. आप सभी के लव और सपोर्ट के लिए शुक्रिया. प्‍लीज आप लोग ऐसा न करना. हालांकि, पैरेंट्स ने कुइहुआ के मौत का कारण नहीं बताया लेकिन उन्होंने ये जरूर कहा कि वह वर्कआउट के बाद अस्वस्थ महसूस कर रही थी. 

लड़की ने शेयर की थी वेट लॉस जर्नी (Picture: Weibo)

स्थानीय मीडिया के हवाले से बताया गया कि कुइहुआ का वजन बहुत ज्यादा बढ़ गया था. वह जल्द से जल्द अपना वेट 200 पाउंड (तकरीबन 90 किलो) तक कम करना चाहती थी. इसके लिए उसने एक फिटनेस कैंप जॉइन किया था, जहां वो डेली वर्कआउट करती थी. 

Advertisement

कुइहुआ कई घंटे जिम में पसीना बहाती, सख्‍त डाइटिंग रूल फॉलो करती. मगर हद तो तब हो गई जब वजन घटाने की सनक में उसने खाना-पीना लगभग छोड़ दिया. इस दौरान 2 महीनों में उसका वजन 25 किलो तक कम हो गया. खुद कुइहुआ ने सोशल मीडिया पर फोटोज शेयर कर इसकी जानकारी दी थी. उसका अगला टारगेट 6 महीने में 10 किलो और कम करने का था. लेकिन इससे पहले ही उसके साथ अनहोनी हो गई. 

कई फोटोज में कुइहुआ को जिम में वर्कआउट करते हुए देखा जा सकता है. एक जगह वो काफी भारी वजन उठा रही है. कुछ फोटोज में वो वर्कआउट के दौरान संघर्ष करती नजर आई. आखिर में वर्कआउट के दौरान ही उसकी मौत हो गई. अब कुइहुआ की मौत ने सोशल मीडिया पर बहस तेज कर दी कि क्‍या वजन कम करने का ये तरीका सही है? 

 

अब सिर्फ 500 सब्सक्राइबर्स से यूट्यूब से कमाएं पैसे!

Advertisement
Advertisement