
एक युवती ने सोशल मीडिया पर ऐसा खुलासा किया कि लोग हैरान रह गए. महिला ने बताया कि गलती से उसने अपने चचेरे भाई से शादी कर ली. उसके और पति के बीच ब्लड रिलेशन है. ये बात उसे प्रेग्नेंसी के दौरान पता चली. महिला का वीडियो टिकटॉक पर वायरल हो गया है.
nypost की रिपोर्ट के मुताबिक, महिला एक पॉपुलर टिकटॉकर है. वह अमेरिका के Utah की रहने वाली हैं और उनका नाम मार्सेला हिल है. मार्सेला के टिकटॉक पर 3 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं, जहां हाल ही में उन्होंने एक वीडियो शेयर कर चौंकाने वाला खुलासा किया.
अपने वीडियो में मार्सेला ने बताया कि वह और उनके पति, ब्लड रिलेशन में हैं और ये बात उन्हें प्रेग्नेंसी के दौरान पता चली. मार्सेला का कहना है कि पति उनके चचेरे भाई निकले. गलती से उन्होंने उनसे शादी कर ली थी. हालांकि, अब वो हंसी-खुशी जीवन व्यतीत कर रहे हैं.
मार्सेला ने दूसरे वीडियो में कहा कि उनकी और उनके पति की शादी एक स्थानीय कोर्ट में छोटे से समारोह में हुई थी, इसलिए तब वो नहीं जान पाए कि उनके बीच पारिवारिक संबंध हैं. लेकिन बाद में जो सच पता चला वो चौंकाने वाला था.
मार्सेला कहती हैं- इसलिए मैंने कभी किसी को सार्वजनिक रूप से नहीं बताया कि मैंने गलती से अपने चचेरे भाई से शादी कर ली थी. हालांकि, समय के साथ कपल इस तथ्य को स्वीकार करने लगे हैं और अभी भी एक दूसरे से विवाहित हैं. उनका एक बच्चा भी है.
मार्सेला ने बताया कि उन्हें इस बात का तब पता चला जब वो फैमिली ट्री के बारे में पड़ताल कर रही थीं. मार्सेला के दादाजी और उनके पति की दादी के बीच खून का रिश्ता था.