मेघना वर्गीज नाम की लड़की 5 साल बाद अपने बॉयफ्रेंड मैथ्यू से मिली. दोनों की मुलाकात का रोमांटिक वीडियो वायरल हो गया. खास बात यह रही कि मेघना जब बॉयफ्रेंड से मिलीं तो वीडियो उनके भाई ने रिकॉर्ड किया. कपल जल्द ही शादी करने वाला है. कपल की रिलेशनशिप को करीब 9 साल हो चुके हैं.
26 साल की मेघना बेंगलुरु की रहने वाली हैं. वह प्रोफेशनल डांसर और फुलटाइम यूट्यूबर हैं. उन्होंने अपनी लवलाइफ, लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप और बॉयफ्रेंड मैथ्यू के साथ मुलाकात का वीडियो यूट्यूब पर शेयर किया. मेघना के यूट्यूब पर 1 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं.
मेघना अपने मां-बाप, भाई निखिल के साथ अपने बॉयफ्रेंड मैथ्यू से मिलने कि केरल के कोच्चि शहर गईं. मुलाकात से पहले वह ब्यूटी पार्लर भी गईं. बॉयफ्रेंड से मिलने के लिए वह काफी एक्साइटेड दिखीं.
मेघना ने वीडियो में कहा कि उनके लिए इस बात पर यकीन कर पाना बहुत मुश्किल था कि वह मैथ्यू से मिलने जा रही हैं. उनके दिमाग में बस यही चल रहा था कि कि मैथ्यू से मिलना है. मैथ्यू करीब पांच साल बाद अमेरिका से लौटे.
मेघना ने मैथ्यू को सरप्राइज देने के लिए चॉकलेट से बना गुलदस्ता भी मंगाया. मेघना ने कहा कि वह मैथ्यू से लंबे अर्से के बाद मिल रही थीं, ऐसे में उन्होंने बीच (समुद्र का किनारा) पर मिलने का प्लान किया.
जब भाई ने रिकॉर्ड किया वीडियो...
वीडियो में दिख रहा है कि मेघना अपने बॉयफ्रेंड से मिलने के लिए भाई के साथ गईं. मेघना के भाई ने ही दोनों की मुलाकात का इमोशनल मोमेंट रिकॉर्ड किया. मेघना ने कहा कि उन्हें इस बात की उम्मीद थी कि बीच पर कम लोग मौजूद होंगे, पर वहां बहुत भीड़ थी.
मेघना ने कहा कि जैसे-जैसे मैथ्यू से मिलने का पल नजदीक आ रहा था. वह नर्वस और एक्साइटेड हो रही थीं. मुलाकात को लेकर उनके अंदर कई तरह के इमोशंस थे. वह रोईं और हंसी भी.
इसी दौरान वह पल आया जब मैथ्यू मेघना से मिले. मैथ्यू से मिलते ही मेघना ने रोना शुरू कर दिया. मैथ्यू बार बार कह रहे थे कि प्लीज मत रोओ...फिर वह पल भी आया जब दोनों ही लोगों की आंखें नम हो गईं. मेघना ने वीडियो में कहा कि जैसे ही वह मैथ्यू से गले लगीं, उनके सामने अंधेरा सा छा गया था.