कानूनी रूप से वैध एक वेश्यालय में काम करने वाली जैस्मिन को अपने एक क्लाइंट से प्यार हो गया. जैस्मिन ने बताया कि वेश्यालय में ही उसे अपना बॉयफ्रेंड मिल गया. वह कस्टमर के रूप में अक्सर वहां आता था. बाद में दोनों में प्यार हो गया. मामला अमेरिका के नेवादा का है, जहां वेश्यालय लीगल हैं. इसीलिए नेवादा को 'रेड लाइट डिस्ट्रिक्ट' भी कहा जाता है.
जैस्मिन मूल रूप से कोस्टा रिका की रहने वाली हैं. जैस्मिन तलाक से गुजरने और परिवार का कोई समर्थन नहीं मिलने के बाद सेक्स वर्क के लिए जानबूझकर अमेरिका आई थीं. फेमस यूट्यूबर मैट कुलेन (Matt Cullen) से बातचीत में जैस्मिन ने अपनी कहानी शेयर की है.
उन्होंने बताया कि उनका बॉयफ्रेंड अक्सर वेश्यालय आता था. वह उनका रेगुलर कस्टमर था. कुछ ही समय में दोनों करीब आ गए. बात मैसेज से शुरू हुई. इसके बाद ऑनलाइन गेम खेलना स्टार्ट किया. फिर वे एक दूसरे को डेट करने लगे. अंत में जैस्मिन और उनका बॉयफ्रेंड दोनों एकसाथ ही वेश्यालय में काम करने लगे.
जब जैस्मिन से पूछा गया कि वेश्यालय में काम करने वाले किसी व्यक्ति के साथ डेटिंग करना कैसा होता है, तो उन्होंने जवाब दिया- यह अलग है. बहुत अलग अनुभव है. अपने बॉयफ्रेंड को लेकर वो कहती हैं- कई बार कस्टमर अपना स्ट्रेस हम पर थोप देते हैं. इमोशनली ब्लैकमेल भी करते हैं लेकिन मेरे बॉयफ्रेंड के साथ ऐसा नहीं था. वो सबसे अलग है.
जैस्मिन का कहना है कि बॉयफ्रेंड की वजह से वो अब सेफ फील करने लगी हैं. उसने मुझे ऐसे समय सहारा दिया जब मैं बहुत कम्फर्ट नहीं फील कर रही थी.