scorecardresearch
 

बुलेट की टंकी पर लड़की, पीछे ड्राइवर, होली पर रोमांस का Video वायरल

बुलेट के पेट्रोल टैंक पर लड़की बैठी हुई है. और पीछे वाली सीट पर ड्राइवर है. दोनों के रोमांस का Video वायरल हो गया है. ये वीडियो जयपुर का है. जयपुर के मुख्य सड़क मार्ग पर कपल जब बाइक लेकर कपल जा रहा था तो आसपास की सवारियों ने इसका वीडियो बना लिया.

Advertisement
X
कपल का यह वायरल वीडियो जयपुर का है
कपल का यह वायरल वीडियो जयपुर का है

बुलेट के पेट्रोल टैंक पर लड़की, पीछे ड्राइवर... दोनों के रोमांस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. वीडियो राजस्थान के जयपुर शहर का है. दोनों ही होली के रंग में नजर आ रहे हैं. बाइक पर एक दूसरे के गले लगे हुए हैं.

Advertisement

बताया जा रहा है कि वायरल वीडियो जयपुर के जवाहर सर्किल चौराहे का है. कपल ने इस दौरान यातायात नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ाकर रख दीं. दोनों ने इस दौरान हेलमेट भी नहीं पहना था.

वायरल वीडियो में जिस बुलेट बाइक पर प्रेमी जोड़ा सफर कर रहा है, उसका नंबर राजस्थान का ही है. अब यह वीडियो पुलिस अधिकारियों के पास भी पहुंच चुका है. आरोपी बुलेट बाइक चालक की तलाश की जा रही है, इसी आधार पर यातायात पुलिस कार्रवाई करेगी.  इससे पहले भी इस तरह के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं. 

यहां देखें वायरल वीडियो 

अजमेर भी सामने आया ऐसा मामला 
ठीक इसी तरह का मामला अजमेर भी सामने आया था. जहां कपल एक बाइक पर रोमांस करता दिखा. दोनों ही लोग एक दूसरे के गले लगे हुए थे. इसके बाद क्रिस्टियन गंज पुलिस स्‍टेशन के एसएचओ करन सिंह ने वीडियो के आधार पर केस दर्ज कर लिया था. एसएचओ करन सिंह ने बताया कि बाइक सवार 24 साल का युवक है, जिस लड़की को उसने बाइक पर गले लगाया वह नाबालिग बताई गई है. इस मामले में आरोपी युवक से पूछताछ भी गई.   

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement