एक पायलट ने ऐसा काम किया, जिसकी वजह से लोग उसकी तारीफ कर रहे हैं. दरअसल, एक लड़की का पासपोर्ट खो गया था, इस कारण वह अपने परिवार के साथ फ्लाइट में नहीं बैठ पाई. ये देख लड़की और उसके परिजन बिलख पड़े. लेकिन तभी पायलट ने टेकऑफ के लिए तैयार फ्लाइट को रोक दिया और उसे वापस घुमा दिया, ताकि लड़की प्लेन में बैठ सके.
उसने लड़की और उसके पिता को बुलाने के लिए मैसेज करवाया. पायलट की वजह से परिवार का हॉलिडे तय प्लान के मुताबिक रहा और सभी एक साथ घर वापस आए.
Nottinghampost के मुताबिक, एड्रियन इंसले नॉटिंघमशायर (ब्रिटेन) के रहने वाले हैं. वह पेशे से अकाउंट मैनेजर हैं. वह टेनेरीफ (स्पेन) में परिजनों के साथ हॉलिडे पर गए थे. इसी बीच एड्रियन की बेटी का पासपोर्ट एयरपोर्ट पर गुम हो गया. पायलट भी फ्लाइट टेकऑफ करने वाला था, लेकिन उसने बड़ा दिल दिखाया और फ्लाइट को उड़ान भरने से रोक दिया. इस तरह पूरा परिवार एक साथ ही वापस फ्लाइट में गया.
एड्रियन अपनी पत्नी और चार बच्चों और माता-पिता के साथ स्पेन में घूमने के लिए आए थे. 26 अगस्त को परिवार की वापसी की TUI एयरवेज की फ्लाइट थी. परिवार रात के दस बजे एयरपोर्ट पर पहुंच चुका था. इस दौरान एड्रियन का परिवार एयरपोर्ट पर मौजूद ड्यूटी फ्री शॉप पर रुक गया. यहां एड्रियन से उनकी पत्नी ने खरीदारी करने के लिए पासपोर्ट मांगा, फिर उन्होंने पासपोर्ट दोबारा बैग में रख दिया.
एड्रियन ने बताया कि उनकी फ्लाइट में देरी थी, एयरपोर्ट भी काफी बिजी था. इसके बाद एड्रियन मैनुअली सुरक्षा जांच के लिए पहुंचे. तभी उन्हें अहसास हुआ कि उनका ड्यूटी फ्री बैग गायब हो गया है. इसके बाद वह परेशान हो गए, क्योंकि वह कहीं भी नहीं दिख रहा था. इससे उनकी बेटी का पासपोर्ट गायब था.
इसके बाद एड्रियन सुरक्षाकर्मी के पास पहुंचे और पूरा माजरा बताया, लेकिन उसने एड्रियन से कह दिया कि अगर पासपोर्ट नहीं होगा तो वह फ्लाइट में जाने की अनुमति नहीं देंगे. फिर एड्रियन ने अपने परिवार को फ्लाइट में जाने के लिए भेजा. वह खुद अपनी बेटी के साथ रुक गए. इस दौरान एड्रियन की पत्नी और उनके अन्य बच्चों ने रोना शुरू कर दिया. हालांकि, वह फ्लाइट पकड़ने के लिए सुरक्षा जांच से आगे जा चुके थे.
एड्रियन इस दौरान टेम्पररी पासपोर्ट और तमाम बातें घर वापसी को लेकर सोच रहे थे. लेकिन, अचानक उनकी बेटी का पासपोर्ट मिल गया. पर, उनकी फ्लाइट गेट से निकल चुकी थी. एड्रियन से कहा गया कि वह उस फ्लाइट में नहीं जा सकते हैं.
बच्चे रो रहे थे, रनवे पर पहुंच चुकी थी फ्लाइट
एड्रियन की मां शैरोन इंसले फ्लाइट में जाकर बैठ चुकी थीं. उन्होंने बताया कि वह एयरलाइन स्टाफ से काफी प्रभावित हुईं, क्योंकि वह रोते हुए बच्चों को चुप करने की कोशिश कर रहे थे. इस बारे में एयरलाइन स्टाफ ने पायलट को भी जानकारी दी. शैरोन ने बताया, फ्लाइट टेक ऑफ करने ही वाली थी. वह रनवे के पास पहुंचने ही वाली थी. लेकिन, तभी पायलट ने अनाउंसमेंट कर प्लेन को रोक दिया.
यह सुनकर एड्रियन की मां शैरोन हिल गईं, उन्हें एकबारगी तो इस बात पर विश्वास ही नहीं हुआ. शैरोन ने कहा कि कई बार उन्होंने फ्लाइट में सफर किया है, लेकिन इस तरह का वाक्या नहीं सुना. इसके बाद पायलट प्लेन को वापस गेट पर लाए.
एयरलाइन कंपनी ने जताई खुशी
इस घटना को लेकर TUI एयरवेज (TUI Airways)के प्रवक्ता का बयान भी आया, उन्होंने कहा कि उन्हें इस बात की बेहद खुशी है कि परिवार का हॉलिडे तय प्लान के मुताबिक रहा. प्रवक्ता ने एयरलाइन कर्मचारियों के व्यवहार की भी तारीफ की.