एक लड़की ने दिल्ली में 100 लोगों को गुलाब दिए. लड़की का वीडियो वायरल हो रहा है. अपने वैलेंटाइन डे को खास बनाने के लिए लड़की ने ऐसा किया था. वीडियो में वह कई लोगों को गुलाब देती दिखाई दे रही है. साथ ही लोगों से बात भी करती है. लड़की का नाम महजबीन अली है. उनका वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रहा है. इसमें वह बताती हैं कि वह सिंगल हैं, इसलिए अलग तरह से वैलेंटाइन मना रही हैं. वह 24 घंटे के भीतर 100 लोगों को गुलाब बांटकर प्रपोज करने के बारे में कहती हैं.
महजबीन सबसे पहले एक शख्स को गुलाब देती हैं, जो अपने तीन बच्चों और पत्नी के साथ कहीं जा रहा होता है. वह कहती हैं कि वो केवल लोगों में खुशियां बांटने के लिए गुलाब दे रही हैं. इसके बाद वह एक ऐसे परिवार को गुलाब देती हैं, जो बांग्लादेश से भारत आया है. फिर वह सड़क पर ब्रेसलेट बेचने वाली बच्चियों को गुलाब देती हैं. हालांकि इस दौरान उन्हें ऐसे लोग भी मिल जाते हैं, जो गुलाब लेने से साफ इनकार कर देते हैं. उन्हें लगता है कि पैकेट में गुलाब के बजाय कुछ और है.
पाकिस्तानी कपल को दिए गुलाब
इसके बाद महजबीन एक और कपल को जाकर गुलाब देती हैं और उनसे बात करती हैं. पता चलता है कि वो लोग पाकिस्तान से आए हैं. गुलाब लेने वाली महिला भारतीय है और उसका पति पाकिस्तानी. इस कपल से बात करने के बाद वो कई और कपल्स के पास जाती हैं, लेकिन वो गुलाब लेने से मना कर देते हैं. तब वहीं एक बुजुर्ग शख्स कुछ बेचते हुए दिख जाते हैं और महजबीन उनके पास चली जाती है और उन्हें भी गुलाब देती हैं.
इसके बाद एक लड़की मिलती है, महजबीन उसे चैलेंज देती हैं कि भेलपुरी वाले लड़के को जाकर गुलाब देकर आए. वो लड़की भी चैलेंज पूरा कर लेती है. आखिर में कई लोगों के इनकार करने के बाद जो गुलाब बच जाते हैं, वो उसे एक बच्चे को दे देती हैं, जो पहले से कोई और सामान बेच रहा होता है.