scorecardresearch
 

दिल्ली: लड़की ने 100 लोगों को गुलाब देकर किया 'प्यार का इजहार', देखें रिएक्शन

दिल्ली में एक लड़की ने करीब 100 लोगों को फूल देकर प्यार बांटा. लड़की का वीडियो वायरल हो रहा है. इस दौरान बहुत से ऐसे लोग भी मिले जिन्होंने गुलाब लेने से ही इनकार कर देते हैं. जबकि कुछ लोग खुश होकर गुलाब ले लेते हैं. लड़की ने बताया है कि उन्होंने आखिर ऐसा क्यों किया?

Advertisement
X
लड़की ने करीब 100 लोगों को दिए फूल (तस्वीर- यूट्यूब)
लड़की ने करीब 100 लोगों को दिए फूल (तस्वीर- यूट्यूब)

एक लड़की ने दिल्ली में 100 लोगों को गुलाब दिए. लड़की का वीडियो वायरल हो रहा है. अपने वैलेंटाइन डे को खास बनाने के लिए लड़की ने ऐसा किया था. वीडियो में वह कई लोगों को गुलाब देती दिखाई दे रही है. साथ ही लोगों से बात भी करती है. लड़की का नाम महजबीन अली है. उनका वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रहा है. इसमें वह बताती हैं कि वह सिंगल हैं, इसलिए अलग तरह से वैलेंटाइन मना रही हैं. वह 24 घंटे के भीतर 100 लोगों को गुलाब बांटकर प्रपोज करने के बारे में कहती हैं.

Advertisement

महजबीन सबसे पहले एक शख्स को गुलाब देती हैं, जो अपने तीन बच्चों और पत्नी के साथ कहीं जा रहा होता है. वह कहती हैं कि वो केवल लोगों में खुशियां बांटने के लिए गुलाब दे रही हैं. इसके बाद वह एक ऐसे परिवार को गुलाब देती हैं, जो बांग्लादेश से भारत आया है. फिर वह सड़क पर ब्रेसलेट बेचने वाली बच्चियों को गुलाब देती हैं. हालांकि इस दौरान उन्हें ऐसे लोग भी मिल जाते हैं, जो गुलाब लेने से साफ इनकार कर देते हैं. उन्हें लगता है कि पैकेट में गुलाब के बजाय कुछ और है. 

पाकिस्तानी कपल को दिए गुलाब

इसके बाद महजबीन एक और कपल को जाकर गुलाब देती हैं और उनसे बात करती हैं. पता चलता है कि वो लोग पाकिस्तान से आए हैं. गुलाब लेने वाली महिला भारतीय है और उसका पति पाकिस्तानी. इस कपल से बात करने के बाद वो कई और कपल्स के पास जाती हैं, लेकिन वो गुलाब लेने से मना कर देते हैं. तब वहीं एक बुजुर्ग शख्स कुछ बेचते हुए दिख जाते हैं और महजबीन उनके पास चली जाती है और उन्हें भी गुलाब देती हैं. 

Advertisement

इसके बाद एक लड़की मिलती है, महजबीन उसे चैलेंज देती हैं कि भेलपुरी वाले लड़के को जाकर गुलाब देकर आए. वो लड़की भी चैलेंज पूरा कर लेती है. आखिर में कई लोगों के इनकार करने के बाद जो गुलाब बच जाते हैं, वो उसे एक बच्चे को दे देती हैं, जो पहले से कोई और सामान बेच रहा होता है. 

प्रपोज डे का स्पेशल प्लान

Advertisement
Advertisement