scorecardresearch
 

ऊंचे पहाड़ से दिया लड़की को धक्का, 165 फीट नीचे गिरने के बाद हुआ चमत्कार!

22 साल की केल्सी और 21 साल की एवा घूमने गई थीं. इसी दौरान साथ चल रहे एक शख्स से उनकी बहस हो गई. इतने में ही शख्स ने एवा की गर्दन पकड़कर दबाना शुरू कर दिया. जब केल्सी ने हस्तक्षेप किया तो उसने पहाड़ी से धक्का दे दिया. 

Advertisement
X
एवा और केल्सी नाम की लड़कियों के साथ हुई घटना (फोटो- यूट्यूब)
एवा और केल्सी नाम की लड़कियों के साथ हुई घटना (फोटो- यूट्यूब)

जाको राखे साईंया मार सके ना कोय. ये कहावत 22 साल की एक लड़की पर एकदम फिट बैठती है. ऊंची पहाड़ी से नीचे गिरने के बावजूद वो जिंदा बच निकली. हेलीकॉप्टर की मदद से उसे रेस्क्यू किया गया. लेकिन इस हादसे में लड़की की एक सहेली की जान चली गई. बाद में धक्का देने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल, जांच जारी है. रेस्क्यू का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 

Advertisement

घटना जर्मनी के फेमस टूरिस्ट प्लेस Neuschwanstein Castle की है. जहां 22 साल की केल्सी चांग और 21 साल की एवा लुई घूमने गई थीं. इसी दौरान साथ चल रहे एक शख्स से उनकी बहस हो गई. इतने में ही शख्स ने एवा की गर्दन पकड़कर दबाना शुरू कर दिया. जब केल्सी ने हस्तक्षेप किया तो उसने दोनों को पहाड़ी से धक्का दे दिया. 

पहाड़ी से सैकड़ों फीट नीचे गिरने से एवा की मौत हो गई. जबकि, केल्सी खुशकिस्मत साबित हुईं. क्योंकि गिरते वक्त वो पेड़ की टहनियों से लिपट गई थीं. केल्सी 165 फीट पर हवा में झूल रही थीं. बाद में हेलीकॉप्टर की मदद से उन्हें सही सलामत उतारा गया. 

पुलिस ने कहा कि एक शख्स ने एवा पर 'शारीरिक हमला' किया और जब केल्सी ने हस्तक्षेप किया, तो उसने उसका गला दबा दिया और उसे खड़ी ढलान से नीचे धकेल दिया. केल्सी अपनी जान बचाने के लिए एक पेड़ से चिपक गईं, वहीं उनकी सहेली एवा ने अस्पताल में दम तोड़ दिया. 

Advertisement


 
केल्सी को रेस्क्यू करने का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें जर्मन बचावकर्मी उसे हेलीकॉप्टर के जरिए सुरक्षित उतारने का काम कर रहे हैं. इस दौरान तमाम टूरिस्ट ये सब होते देख रहे थे. मेट्रो की रिपोर्ट के मुताबिक, आरोपी घटना के बाद भाग गया था. लेकिन बाद में उसे पकड़ लिया गया और गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. 

पिछले महीने हुई इस घटना को लेकर केल्सी और एवा की यूनिवर्सिटी ने दुख जताया है. दोनों ने पिछले महीने ही यहां से ग्रैजुएशन पूरा किया था. यूनिवर्सिटी ने कहा- हम अपनी मेधावी छात्राओं के साथ हुई इस घटना को लेकर गहरा दुख प्रकट करते हैं.   

OMG! 4 करोड़ का आधा खाया हुआ Pizza, क्यों है इतना महंगा?

Advertisement
Advertisement