इस लड़की का कहना है कि वो लाखों रुपये की नौकरी छोड़कर ट्रक में रह रही है. इसी को उसने अपना घर बना लिया है. इसका नाम मॉली है. उन्होंने बताया कि नौकरी में अच्छी खासी सैलरी मिलती थी लेकिन फिर इसे छोड़कर चार पहिये वाले ट्रक को घर बना लिया. अब उनकी जिंदगी पहले से काफी बदल गई है. लेकिन वो इस जिंदगी को ज्यादा बेहतर मानती हैं. मॉली के साथ उनके पति केन और पालतू कुत्ते रहते हैं.
मॉली ने बताया कि उन्होंने 2 साल पहले अपनी कॉर्पोरेट की नौकरी छोड़ दी और उत्तरी अमेरिका के विभिन्न स्थानों को घूमने के लिए ट्रक में रहना शुरू कर दिया. उन्हें पहले लगता था कि लाखों में सैलरी होगी तो संतुष्टि मिलेगी और जीवन में सफलता का अनुभव होगा. वो नौकरी से खुश भी थीं और संतुष्ट भी. लेकिन फिर भी एक खालीपन महसूस होता था, जिंदगी को लेकर एक अलग ही चाह थी.
घर में सभी सुविधाएं मौजूद
अब जिस ट्रक को वो घर बनाकर रहती हैं, उसमें रसोई, कमरा, ऑफिस और पलंग सबकुछ है. उन्होंने अपने घर को लेकर कहा, 'हमें बहुत गर्व है कि हमने इसे अपने दोनों हाथों से तैयार किया है. आप अपने दिमाग में जो सोच लें उसे कर सकते हैं.' लोग अब मॉली के इस फैसले पर खूब कमेंट कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि खुलकर जिंदगी जीने के लिए ये फैसला बहुत सही है. कुछ लोग मॉली और उनके पति केन को कमाल बता रहे हैं.
सोशल मीडिया पर दी जानकारी
मॉली सोशल मीडिया पर काफी मशहूर हैं. वो अपनी रोजर्मरा की जिंदगी के बारे में लोगों को बताती हैं. अपने नौकरी छोड़ने और ट्रैवल करने के फैसले के बारे में भी उन्होंने सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट करते हुए बताया है. उन्होंने टिकटॉक पर दो वीडियो शेयर किए हैं. एक में वो अपने नौकरी छोड़ने के फैसले के बारे में बता रही हैं. और दूसरे वीडियो में लोगों को अपना घर दिखा रही हैं.