scorecardresearch
 

लड़की ने 3 दिन में छोड़ी नौकरी, ऐसी वजह बताई कि लोग भी हुए आग बबूला, पोस्ट वायरल

एक लड़की ने महज 3 दिन में ही अपनी नौकरी छोड़ी दी और इसके पीछे का कारण बताते हुए रेडिट पर एक पोस्ट किया है. उसका पोस्ट वायरल हो गया है.

Advertisement
X
लड़की ने तीन दिन में छोड़ दी नौकरी (तस्वीर- Pexels)
लड़की ने तीन दिन में छोड़ दी नौकरी (तस्वीर- Pexels)

एक लड़की ने महज 3 दिन में ही अपनी नौकरी छोड़ दी. इसके पीछे की वजह बताते हुए उसने रेडिट पर एक पोस्ट किया, जो वायरल हो गया. इस पर लोगों ने खूब रिएक्शन भी दिए. उसने कहा कि उसके बॉस ने उसे काम न करने के लिए डांटा, जबकि बॉस की तरफ से कोई काम ही नहीं दिया गया था. इसके बजाय, ऑफिस के दूसरे सहकर्मी काम दे रहे थे और वो उसे पूरा भी कर रही थी. 

Advertisement

लड़की के मुताबिक, बॉस ने ये सवाल भी किया कि वो काम पूरा करने के लिए ऑफिस में ही क्यों ज्यादा देर तक नहीं रुकती. उसे स्लो काम करने वाली बोला. बॉस ने ये भी पूछ लिया कि क्या कोई मेंटल हेल्थ से जुड़ी समस्या है. जब उसने बताया कि उसे अतीत में डिप्रेशन की दवाएं खानी पड़ी थीं, लेकिन उसने उन्हें लेना बंद कर दिया था, तो बॉस ने उस पर जानकारी छिपाने का आरोप लगाया. 

यह भी पढ़ें- फिल्मी सीन नहीं... भीषण आग और बच्चों समेत जान बचाने के लिए भागते लोग, कहां का है VIDEO?

पोस्ट पर क्या बोले लोग?

लड़की ने कहा कि वो वॉशरूम गई, तो भी उस पर बहुत देर तक गायब रहने का भी आरोप लगाया और जब उसने समझाने की कोशिश की तो उसे बहस करने वाला बता दिया गया. इसके जवाब में उसने तुरंत अपने पद से इस्तीफा दे दिया. 

Advertisement
लड़की ने रेडिट पर किया था पोस्ट (तस्वीर- रेेडिट)
लड़की ने रेडिट पर किया था पोस्ट (तस्वीर- रेेडिट)

पोस्ट पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने कहा, 'ट्रेनिंग में एक नए हायर किए गए इंसान के तौर पर अगर आपके साथ कोई इस तरह का व्यवहार करता है, तो वो आपके साथ इसी तरह का व्यवहार करना जारी रखेगा. वो आपको कड़ी मेहनत करने और संभवतः चौबीस घंटे काम करने के लिए कहेगा. आपने सही काम किया, अगली नौकरी के लिए शुभकामनाएं.'
 
एक अन्य यूजर ने कहा, 'आपको आपके काम के लिए तीसरे ही दिन डांटना एक बहुत बड़ी चेतावनी का संकेत है. इतिहास में प्रत्येक कर्मचारी को नए वातावरण में काम में तेजी लाने के लिए समय की आवश्यकता होती है. अगर वे इसे नहीं समझते, तो वो इस लायक नहीं हैं कि उनके साथ काम किया जा सके.'

सरकारी नौकरी की सोच रहे हैं तो अच्छा मौका, देखें काम की 5 बड़ी खबरें

Advertisement
Advertisement