scorecardresearch
 

शादी करने के लिए मिल रहे थे 35 लाख, लड़की ने ठुकराई रकम!

एक लड़की ने प्यार के खातिर 35 लाख रुपये लेने से मना कर दिया. उसने कहा कि प्यार में पैसे का कोई मोल नहीं. लड़की ने अपनी सारी सेविंग्स भी लड़के को सौंप दीं. हालांकि, वह, उस लड़के से शादी करने जा रही है. उसकी कहानी चीनी सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रही है.

Advertisement
X
लड़की ने अपनी सारी सेविंग लड़के को सौंप दी (फोटो- Weibo)
लड़की ने अपनी सारी सेविंग लड़के को सौंप दी (फोटो- Weibo)

एक लड़की ने प्यार के खातिर करीब 35 लाख रुपये ठुकरा दिए. इतना ही नहीं उसने अपनी तरफ से लड़के को 21 लाख रुपये से ज्यादा दिए ताकि वो अपना कर्ज चुकता कर सके. मामला चीन के नानचांग शहर का है. 

Advertisement

झोउ सरनेम वाली इस लड़की की चीनी सोशल मीडिया पर चर्चा हो रही है. झोउ ने अपने मंगेतर होऊ को कर्ज चुकाने के लिए 26,000 डॉलर (21 लाख 51 हजार रुपये) दिए हैं. उसने शादी में लड़के की तरफ से मिलने वाले दहेज के 35 लाख रुपये लेने से भी इनकार कर दिया. 

बता दें कि चीन में लैंगिक असंतुलन के चलते लड़के पक्ष के लोग लड़की वालों को दहेज देते हैं. इसमें गिफ्ट, पैसे, कार कुछ भी शामिल हो सकता है. इसी तर्ज पर झोउ को होऊ की फैमिली से 35 लाख रुपये मिलने वाले थे, लेकिन झोउ ने प्यार का हवाला देते हुए इसे लेने से इनकार कर दिया. उसने लड़के पक्ष से कोई गिफ्ट या सगाई की अंगूठी भी लेने से मना कर दिया. 

कपल की कहानी चर्चा में (Photo: Weibo)

साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट के मुताबिक, झोउ ने एक इंटरव्यू में कहा- मैंने होऊ को अपनी सारी सेविंग्स सौंप दी. उसे कर्ज चुकाने के लिए 180,000 युआन (21 लाख से अधिक) दे दिए. साथ ही 1 लाख रुपये का गिफ्ट भी वापस कर दिया. 

Advertisement

झोउ कहती हैं- पैसा प्यार का आधार नहीं है. वो (होऊ) मुझे बेइंतहा प्यार देगा. मुझे विश्वास है कि हम एक बेहतर भविष्य के लिए मिलकर काम कर करेंगे. झोउ ने यह भी बताया कि वो होऊ से एक ब्लाइंड डेट पर मिली थीं. कुछ ही महीने की बातचीत के बाद अब वो उससे शादी करने वाली हैं.  
 
चीन में लैंगिक असंतुलन 

फरवरी में, चीन के राष्ट्रीय सांख्यिकी ब्यूरो ने आंकड़े जारी किए. इसमें दिखाया गया कि देश में 723.11 मिलियन पुरुषों पर 689.49 मिलियन महिलाएं हैं. एक अन्य आंकड़े से पता चला है कि चीन में दुल्हन को दहेज के तौर पर पुरुष परिवार की ओर से 1 लाख से 1 करोड़ रुपये तक दिए जाते हैं.

 

Viral Videos: महिला के सिर पर 9 फीट की 'सीधी चोटी', बना अनोखा रिकॉर्ड

Advertisement
Advertisement