किसी भी रिलेशनशिप के खत्म होने पर जब ब्रेकअप होता है, तो उससे उबरना इंसान के लिए काफी मुश्किल होता है. फिर चाहे वो लड़का हो या फिर लड़की. मगर एक लड़की ने वीडियो शेयर कर दिखाया है कि कैसे ब्रेकअप के बाद भी वो काफी खुश है. उसने अपने परिवार के साथ इसका जश्न भी मनाया. लड़की ने अपने बॉयफ्रेंड को सबके सामने ब्रेकअप मैसेज भेजा. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वीडियो देख लोग भी हैरानी जता रहे हैं कि लड़की के परिवार ने ब्रेकअप को लेकर कैसी प्रतिक्रिया दी है. वो अपनी बेटी के लिए तालियां बजाने लगते हैं. इस पर खूब खुश भी हुए.
वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया गया है. इसके कैप्शन में लिखा है, 'ब्रेकअप का जश्न मना रहा पूरा परिवार.' वीडियो में एक लड़की अपने हाथ में फोन लिए एक टेबल से सटकर बैठी नजर आ रही है. फोन की स्क्रीन पर एक लंबा टाइप किया हुआ मैसेज दिखता है, जिसे वो अपने बॉयफ्रेंड को भेजने वाली है. जैसे ही वो सेंड के बटन को दबाती है, उसके आसपास बैठा उसका परिवार जश्न मनाने लगता है.
वीडियो को कुछ दिन पहले शेयर किया गया था. जिसके बाद से ये वायरल हो रहा है. इसे अभी तक 3.6 मिलियन लोगों ने देख लिया है. और ये संख्या तेजी से बढ़ती ही जा रही है. जबकि 35 हजार लोगों ने इसे लाइक किया है. लोग पोस्ट पर कमेंट करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'इन्हें वो लड़का कभी पसंद ही नहीं आया.' एक अन्य यूजर लिखता है, 'ऐसा लगता है जैसे उन्हें बॉयफ्रेंड कभी पसंद ही नहीं था.' वहीं तीसरे यूजर ने कहा, 'उसने ब्रेकअप के नियम और शर्तें भेजी हैं.' चौथा यूजर कहता है, 'मुझे लगता है कि उन्हें वो लड़का पसंद नहीं आया होगा.' पांचवां यूजर कहता है, 'यही वो समर्थन है, जो मैं अपने परिवार से चाहता हूं.'
वहीं कुछ लोगों ने पूछा कि लड़की ने सामने से अपने बॉयफ्रेंड से ब्रेकअप क्यों नहीं किया. 'आप एक मैसेज के जरिए किसी से ब्रेकअप क्यों करने जा रही हैं?' मैसेज पर ब्रेकअप करना अक्सर विवाद पैदा करता आया है. इसे लेकर लोगों की अलग-अलग राय रहती है. कुछ लोग कहते हैं कि यह बातचीत का ही एक जरिया तो इसे इस्तेमाल करने में कुछ गलत नहीं. तो वहीं कुछ लोग मानते हैं कि यह नैतिक रूप से गलत है. लोग इस बात पर जोर देते हैं कि ब्रेकअप के दौरान आमने-सामने की बातचीत होनी चाहिए.
(Disclaimer: ये खबर सोशल मीडिया यूजर के दावे पर बनाई गई है. aajtak.in इनके दावे की पुष्टि नहीं करता है.)