अपने बॉयफ्रेंड (Boyfriend) से मिलने गई एक लड़की को तगड़ा झटका (Girlfriend Shocked) लगा. उसने पाया कि उसका बॉयफ्रेंड किसी और लड़की के साथ बिजी है. वो कार से पांच घंटे की यात्रा कर बॉयफ्रेंड से मिलने दूसरे शहर गई थी.
लेकिन उसकी ये सरप्राइज विजिट गम में तब्दील हो गई. लड़की ने TikTok पर इस घटना का एक वीडियो शेयर किया है. 'डेली स्टार' के मुताबिक, अमेरिका में रहने वाली इस TikTok यूजर लड़की का नाम Mary Fatz है.
बॉयफ्रेंड दूसरी लड़की के साथ बिजी!
Mary ने हाल ही में एक वीडियो शेयर कर दावा किया कि वह पूर्वी कैरोलिना में स्थित यूनिवर्सिटी में अपने लॉन्ग-डिस्टेंस बॉयफ्रेंड (Long-Distance Boyfriend) से मिलने गई थी, तभी उसे पता चला कि बॉयफ्रेंड कथित तौर पर उसको धोखा दे रहा है और दूसरी लड़की के साथ व्यस्त है.
वीडियो में दिखाया गया कि Mary Fatz यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में बने अपने बॉयफ्रेंड कमरे का दरवाजा खटखटाती हैं. लेकिन उसे कोई जवाब नहीं देता है. ये देख बॉयफ्रेंड को सरप्राइज देने गई Mary हैरान रह जाती हैं. काफी देर तक दरवाजा खटखटाने के बाद भी जब कोई रिस्पॉन्स नहीं मिलता है तो वो निराश होकर वापस चली जाती हैं.
Woman finds long-distance boyfriend 'busy with another girl' after surprise visithttps://t.co/BFHLBZnJcN pic.twitter.com/AerzaLBQlz
— Daily Star (@dailystar) February 15, 2022
Mary वीडियो के कैप्शन में वह लिखती हैं- "जब आप अपने लॉन्ग-डिस्टेंस बॉयफ्रेंड से मिलने जाएं और वो जवाब ना दे क्योंकि उसे दूसरी लड़की मिल गई है." Mary Fatz के इस TikTok वीडियो को 28 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है.
निराश होकर लौटी गर्लफ्रेंड
बाद में Mary ने एक और TikTok वीडियो में कहा कि वह पांच घंटे की कार यात्रा कर बॉयफ्रेंड से मिलने गई थी. लंबे सफर के बाद वह बीमार महसूस कर रही थी और उनका बदन टूट रहा था. हालांकि, इसके बाद उनके रिश्ते का क्या हुआ इस बारे में Mary ने अभी कोई जानकारी नहीं दी है.