इस कपल के साथ ऐसा हादसा हो गया है, जो किसी को भी हैरान कर दे. एक लड़की को उसके बॉयफ्रेंड ने प्रपोज किया था. जिसके बाद उसका अचानक पहाड़ी से पांव फिसला और वो 100 फीट की ऊंचाई से नीचे गिर गई. मामला तुर्की का है.
39 साल की येसिम देमिर अपने मंगेतर निजामेटिन गुरसु के साथ जिंदगी के इस अहम पल को कैद करने पहाड़ी पर गई थीं. इन्होंने डूबते सूरज के साथ अपनी तस्वीर ली. तभी उनका पांव फिसल गया. घटना 6 जुलाई को हुई थी.
उनके होने वाले पति ने उन्हें बस प्रपोज ही किया था. वो इसके बाद खाना और ड्रिंक्स लेने के लिए अपनी कार तक गए, तभी उन्हें जोर से चिल्लाने की आवाज सुनाई दी. जब गुरसु दौड़ते हुए वापस आए तो पता चला कि उनकी मंगेतर नीचे गिर गई हैं.
उन्होंने स्थानीय मीडिया से बात करते हुए कहा कि दोनों ने सगाई करने के लिए पहाड़ी के इस स्थान को चुना था. क्योंकि इन्हें ये रोमांटिक जगह लगी. गुरसु ने कहा, 'हमने प्रपोजल के बाद इसे एक रोमांटिक याद के तौर पर चुना. हमने थोड़ी शराब पी. सब कुछ एक ही बार में हो गया. उसका बैलेंस बिगड़ा और वो गिर गई.'
लोगों के बीच फेमस है जगह
जब येसिम पहाड़ी से नीचे गिरीं तो उनकी सांस चल रही थीं. बाद में उनकी मौत हो गई. गुरसु मदद के लिए चिल्लाते रहे. 45 मिनट तक येसिम का इलाज चला और उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.
येसिम के दोस्तों का कहना है कि जहां हादसा हुआ है, वहां कई लोग डूबता सूरज देखने जाते हैं. उन्होंने कहा, 'ये वो जगह है जहां सब लोग आते हैं और सनसेट देखते हैं. हालांकि सड़कें काफी खराब हैं और पहाड़ी के किनारे पर बचाव के लिए कुछ नहीं है. वहां फेंस लगा होना चाहिए और बचाव के उपाय अपनाए जाने चाहिए.' येसिम की मौत के बाद पहाड़ी पर लोगों की आवाजाही बंद कर दी गई थी. प्रशासन जांच कर रहा है.