इस लड़की को भी नौकरी के लिए दुनिया के लाखों युवाओं की तरह दिक्कतें झेलनी पड़ीं. उसे नौकरी से निकाल दिया गया था. जिससे वो काफी निराश रहो गई. फिर उसने 1 मिनट 42 सेकंड का ऐसा वीडियो बनाया, जिसने उसकी किस्मत को बदल दिया. इस लड़की का नाम मार्ता प्यूर्टो है. सीवी बनाकर खुद को इंट्रड्यूस करने के बजाय मार्ता ने दूसरा तरीका अपनाया. उन्होंने अपनी कहानी एक अलग अंदाज में दुनिया के सामने पेश करने का फैसला लिया. स्पेन के मैड्रिड की रहने वाली मार्ता के पास इसके बाद इंटरव्यू के लिए खूब कॉल आए.
पेशे से मार्केटिंग मैनेजर मार्ता ने अपनी स्किल्स दिखाने के लिए खुद की ही मार्केटिंग कर दी. उन्होंने लिंक्डइन पर अपना वीडियो शेयर किया. जिसे 88 हजार से अधिक लोगों ने लाइक किया है. इस पर सैकड़ों नियोक्ताओं का ध्यान गया. वीडियो में मार्ता कहती हैं कि अब उनके पास कंपनियों से इंटरव्यू के खूब कॉल आ रहे हैं. उन्हें प्लेटफॉर्म पर 5,000 से अधिक कनेक्शन रिक्वेस्ट आई हैं. वो एक इंटरव्यू में कहती हैं, 'मैंने सोचा था कि 100 से 200 लाइक ही आएंगे. लेकिन अब मुझे मेरे पुराने नियोक्ताओं से भी कनेक्शन रिक्वेस्ट आ रही हैं, जिन्होंने कभी मुझे ना कहा था. लेकिन अब उनका कहना है कि वो मुझे चाहते हैं.'
बीते साल अक्टूबर में फिनटेक कंपनी जोलो से निकाले जाने के बाद मार्ता प्यूर्टो ने कई आवेदन दिए, लेकिन उन्हें जवाब में ज्यादातर ऑटोमेटेड ईमेल प्राप्त हुए और प्रोसेस के अगले स्टेज तक पहुंचना मुश्किल हो गया. दर्जनों ऑटोमेटेड रिजेक्शन का भार लगातार बढ़ रहा था. इंटरव्यू भी अच्छी तरह दिए लेकिन नौकरी मिलना असंभव सा हो रहा था. इसके बाद 29 साल की मार्ता ने ये वीडियो शेयर किया. इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'मार्ता से मिलिए, द मूवी.' अब उनके पास नौकरी के इतने अधिक आवेदन आ रहे हैं कि उन्हें एक अलग ईमेल आईडी बनाना पड़ा है.