scorecardresearch
 

गरीब दोस्त से मांगकर खा रही थी लड़की, हैरान करने वाली सच्चाई सामने आई

TikTok पर एक महिला ने बताया कि कैसे उनकी सहेली काफी सालों तक उनसे झूठ बोलती रही कि वह काफी गरीब है. महिला ने बताया कि वह खुद भी गरीब थी, लेकिन फिर भी उसकी मदद करती थी. जब उन्हें पता चला कि उनकी सहेली वास्तव में काफी अमीर है तो उनके होश उड़ गए.

Advertisement
X
मेगन (Credit: Tiktok/littlebundhasmatter)
मेगन (Credit: Tiktok/littlebundhasmatter)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • गरीब समझकर सहेली की मदद करती थी
  • सालों बाद सामने आई सहेली की असलियत

एक महिला ने अपने TikTok अकाउंट के जरिए खुलासा किया कि उसकी बेस्ट फ्रेंड कई सालों तक उसे ऐसा झूठ बोलती रही, जिस पर यकीन कर पाना काफी मुश्किल था. दरअसल, मेगन नामक इस महिला ने बताया कि उसकी बेस्ट फ्रेंड अक्सर उससे कहती थी कि वह काफी गरीब है और उसके पास पैसे नहीं हैं.

Advertisement

मेगन ने इस बारे में अपने TikTok अकाउंट littlebundhasmatter में बताया कि उन्हें अपनी सहेली की इस हालत पर काफी तरस आता था. बात तब की है जब मेगन 17 से 18 साल की थीं. वह अपनी सहेली के साथ एक ही कॉलेज में पढ़ती थीं. उन्होंने बताया, ''मेरे पास खुद भी इतने पैसे नहीं होते थे. और मुझे लगता था कि मेरी दोस्त की भी मेरी ही तरह स्थिति है.''

उन्होंने बताया, ''मेरी सहेली अक्सर मुझसे कहती थी कि वह मुझसे भी ज्यादा गरीब है. इसलिए मैं कई बार उसकी मदद करती रहती थी. कभी- कभी तो उसके खाने के पैसे भी मैं ही देती थी.''

'द सन' की रिपोर्ट के मुताबिक, एक बार जब दोनों की कॉलेज परीक्षाएं खत्म हुईं तो मेगन की दोस्त ने कहा कि चलो हम इसका जश्न मनाने किसी रेस्टोरेंट में चलते हैं. मेगन को लगा कि उनकी दोस्त दोनों की वित्तीय हालत को मद्देनजर रखते हुए किसी सस्ते से रेस्टोरेंट में ले जाएगी.

Advertisement

मेगन ने बताया, ''मेरे पास उस समय सिर्फ एक हजार रुपये ही थे. तो मैंने उसे बताया कि क्या एक चिकन मील के लिए इतने रुपये काफी हैं?'' उन्होंने बताया, ''लेकिन मैं जैसे ही उसके साथ रेस्टोरेंट पहुंची तो मेरे होश ही उड़ गए. वह रेस्टोरेंट काफी महंगा था. मैं उसी समय टॉयलेट की तरफ भागी और अपनी बहन को फोन किया. मैंने अपनी बहन से कहा कि प्लीज कुछ रुपये मेरे अकाउंट में भेज दे क्योंकि यहां खाने का बिल काफी ज्यादा आ सकता है.''

मेगन (Credit: Tiktok/littlebundhasmatter)
मेगन (Credit: Tiktok/littlebundhasmatter)

उन्होंने कहा, ''जब मैं वापस टेबल पर आई तो देखा कि मेरी दोस्त खाने के लिए बहुत कुछ ऑर्डर कर रही है. मुझे डर लग रहा था कि ये इतने रुपये कैसे देगी? लेकिन जब वेटर बिल लेकर आया तो मेरी सहली का जवाब सुनकर मैं दंग रह गई. उसने अपना कार्ड निकाला और कहा कि ये बिल मैं दूंगी. यह सुनकर मेरे होश उड़ गए.''

मेगन ने बताया कि उन्हें उस समय पता लगा कि उनकी सहेली काफी अमीर है. और वह एक बहुत बड़े बंगले में रहती है. साथ ही उनके परिवार का एक खुद का रेस्टोरेंट भी है. मेगन ने कहा, ''वह सिर्फ गरीब होने का दिखावा करती थी. लेकिन वह ऐसा क्यों करती थी. यहां तक कि कई बार उसके खाने तक के पैसे मैं ही देती थी. लेकिन ऐसा क्यों?''

Advertisement

TikTok पर मेगन के इस वीडियो को अब तक 40 लाख 80 हजार से भी ज्यादा बार देखा गया है. जबकि 10 लाख 40 हजार से ज्यादा लोगों ने इसे लाइक किया है. और 9 हजार से भी ज्यादा लोगों ने इस पर कमेंट किया है. कई लोग मेगन की दोस्त की इस हरकत को सुनकर हैरान रह गए. एक यूजर ने लिखा, ''क्या वो सच में तुम से पैसे लेती थी? जबकि उसे पता था कि तुम खुद गरीब हो.'' एक अन्य ने लिखा, ''अगर ये सब मेरे साथ होता तो मैं तो पागल ही हो जाता.''

 

Advertisement
Advertisement