
ऑनलाइन बने 'बॉयफ्रेंड' से पहली मुलाकात के लिए एक लड़की विदेश गई. लेकिन वहां जाकर वह हैरान रह गई जब पता चला कि उसका बॉयफ्रेंड किसी और लड़की के साथ रोमांटिक रिलेशनशिप में है. ये जानने के बाद दोनों के बीच बातचीत बंद हो गई और उन्होंने एक दूसरे को सोशल मीडिया पर ब्लॉक कर दिया. खुद लड़की ने एक वीडियो शेयर कर अपनी कहानी बयां की है.
बता दें कि टिकटॉक पर ये लड़की फीओबो के नाम से मौजूद है. वह ब्रिटेन के मैनचेस्टर की रहने वाली हैं. कुछ समय पहले डेटिंग ऐप Hinge पर ग्रीस के एक लड़के से उनकी मुलाकात हुई थी. चंद रोज की बात में ही दोनों आपस में घुल-मिल गए. ऐसे में फीओबो ने उस लड़के से मिलने का प्लान किया.
उन्होंने मैनचेस्टर से ग्रीस के लिए फ्लाइट ली और अपने ऑनलाइन बॉयफ्रेंड से मिलने के लिए उसके शहर पहुंच गईं. यहां उनकी मुलाकात लड़के से हुई. उनका पहला दिन बढ़िया गुजरा. दोनों ने साथ खाना खाया, ड्रिंक की और जमकर पार्टी एन्जॉय की.
फीओबो कहती हैं कि पहली मुलाकात में लड़का पसंद आया. वो वास्तव में एक अच्छे आदमी की तरह बर्ताव कर रहा था. तीन दिन कब बीत गए पता नहीं चला. लेकिन चौथे दिन मुझे झटका लगा. उस दिन शाम को मैंने देखा कि उसका बॉयफ्रेंड किसी और लड़की के साथ पूल में है.
वह उस लड़की के साथ मस्ती-मजाक कर रहा था. थोड़ी ही देर में कंफर्म हो गया कि दोनों एक रोमांटिक रिलेशनशिप में है. उसे फ़्लर्ट करता देख मैं थोड़ा परेशान हो रही थी इसलिए वहां से उठकर चली गई. बाद में पूछने पर बॉयफ्रेंड ने बात को टाल दिया. ऐसे में मेरा शक और गहरा हो गया और मैंने उससे कभी बात ना करने का फैसला कर लिया.
फ्लाइट से अपने देश लौटते हुए भी उन दोनों के बीच कोई बातचीत नहीं हुई. इसके बाद घर पहुंचते ही फीओबो ने लड़के को ब्लॉक कर दिया और फिर कभी उनके बीच संपर्क नहीं हुआ. फीओबो की पहली डेट की कहानी सुनकर टिकटॉक यूजर्स भी सोच में पड़ गए.
एक यूजर ने लिखा- इतनी जल्दी सबकुछ हो गया. प्यार भी और ब्रेकअप भी. एक अन्य यूजर ने लिखा- अब तक की सबसे अजीब फर्स्ट डेट.