scorecardresearch
 

डेट पर लड़की संग गया, फिर लड़के ने किया हैरान करने वाला काम!

टिकटॉक वीडियो में एक लड़की ने खुद के खराब डेट के अनुभव की कहानी शेयर की है. लड़की ने बताया कि जिस शख्‍स के साथ वह डेट पर गई, उसके साथ कनेक्‍शन नहीं बन पाया. उसने विनम्रता से यह बात कह भी दी. लेकिन, इसके बाद लड़के ने लड़की को रेस्त्रां का बिल, ई-मेल से उन्हें भेज दिया.

Advertisement
X
फियोना होप ने वायरल वीडियो में सुनाई आपबीती (TikTok)
फियोना होप ने वायरल वीडियो में सुनाई आपबीती (TikTok)

लड़की, एक लड़के के साथ डेट पर गई. उसका डेट का अनुभव बहुत खराब रहा. लेकिन इसके बाद लड़के ने जो कदम उठाया, उससे लड़की भी हैरान रह गई.

Advertisement

दरअसल, लड़के ने डेट पर जो खर्चा किया था, उसका बिल उसने लड़की को ई-मेल कर दिया. फियोना होप नाम की लड़की ने ये आपबीती टिकटॉक वीडियो में बयां की.

फियोना ने दावा किया कि वह रेस्‍टोरेंट के बिल में आधा पैसा देने को तैयार थीं, पर लड़के ने खुद ही पूरा बिल देने की बात कही. फियोना ने बताया कि लड़के ने हाल में उन्‍हें ई-मेल पर बिल भेजा. इस बिल में लड़के ने बाकायदा फियोना के खर्चे का जिक्र किया.

फियोना वायरल वीडियो में कहती हैं- 'आप जो कुछ बिल में देख रहे हैं, यह मुझे एक असफल डेट के बाद मिला है. मैं मजाक नहीं कर रही हूं... मैंने उससे कह दिया कि मेरा तुमसे रोमांटिक कनेक्‍शन नहीं बन रहा है. मैंने सारी बातें बेहद विनम्रता से कही, लेकिन उसने मुझे यह रेस्‍पॉन्‍स दिया.' 

Advertisement

'बात पैसों की नहीं थी' 
फियोना के मुताबिक, शख्‍स का कहना था कि उसके लिए यह पैसों की बात 'नहीं' थी. लेकिन, यह सब उसने 'सैद्धांतिक' तौर पर किया. जो इनवॉइस शख्‍स ने भेजी, उसमें शख्‍स ने बताया कि खाना 1500 रुपए का था, ड्रिंक की कॉस्टिंग 1100 रुपए.

फियोना के पास जब यह बिल आया तो उन्‍हें पहले तो विश्‍वास ही नहीं हुआ. टिकटॉक पर उन्होंने वीडियो का कैप्‍शन लिखा- 'सॉरी दोस्‍त, रिफंड नहीं मिल सकता.'

फियोना को करने चाहिए पैसे वापस
इस वीडियो पर लोगों के रिएक्‍शन भी आए. कुछ यूजर्स ने कहा, फियोना को अपने हिस्‍से के पैसे भेज देने चाहिए. वहीं, एक यूजर ने लिखा कि फियोना को उसे एक और इनवॉइस भेजना चाहिए. जो समय फियोना का खराब हुआ, उसके घंटे के हिसाब से पैसे वापस लेने चाहिए. 

वहीं, फियोना ने वीडियो में इस बात का जिक्र किया कि वह अपने हिस्‍से का बिल देने को तैयार थीं. लेकिन, शख्‍स ने पूरा बिल देने की खुद ही जिद की थी. 

 

Advertisement
Advertisement