एक मॉडल उस वक्त शर्मिंदा हो गई जब उसके बॉयफ्रेंड की फैमिली को उसके काम के बारे में पता चल गया. खुद मॉडल ने इस बारे में खुलासा किया है. उसने बताया कि बॉयफ्रेंड के घरवालों ने सोशल मीडिया पर उसकी प्रोफाइल देख ली थी.
'डेली स्टार' की रिपोर्ट के मुताबिक, मॉडल सोशल मीडिया पर 'के' (Kay) के नाम से जानी जाती हैं. इंस्टाग्राम पर उनके 5 लाख से अधिक फॉलोअर्स हैं. हाल ही में उन्होंने बताया कि वो उस समय बेहद शर्मिंदा हो गई थी जब उनके बॉयफ्रेंड की फैमिली को उनके करियर के बारे में पता चला.
जब मॉडल, बॉयफ्रेंड के परिवार वालों से मिलने गई थीं, तभी बॉयफ्रेंड का चचेरा भाई सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें लाइक कर रहा था. मॉडल ने कहा कि बॉयफ्रेंड के भाई को उनकी फोटोज में क्यों इतनी दिलचस्पी है कि वो मेरी हर तस्वीर लाइक कर रहा है. वो कहती हैं कि ये उनका प्रोफेशन है और उसमें अच्छा या खराब जैसी कोई बात नहीं है. बता दें कि मॉडल एडल्ट इंडस्ट्री में काम करती हैं.
मॉडल ने यह भी बताया कि जब वो अपने बॉयफ्रेंड के परिजनों से मिलने गई थी तो उन्होंने सामान्य कपड़े पहन रखे थे. ताकि कोई उनके पेशे के बारे में ना जान सके. वो उनके सामने अपने करियर के बारे में चर्चा करने के बारे में भी असहज महसूस कर रही थी.
रिपोर्ट के अनुसार, Kay एक एडल्ट कंटेट क्रिएटर हैं. वो 17 साल की उम्र में मां बन गई थीं. इंस्टाग्राम की तरह ही Twitter और TikTok पर एडल्ट मॉडल Kay काफी फेमस हैं. लाखों की संख्या में लोग उन्हें फॉलो करते हैं.