scorecardresearch
 

UPSC क्लियर होते ही गर्लफ्रेंड ने किया ऐसा, लड़के ने Video में सुनाया दुखड़ा

वीडियो में शख्स कहता है कि दिल्ली आकर उसने किताबें रट डालीं. जमकर पढ़ाई की. पैसों की तंगी थी तो गार्ड की नौकरी भी की. लेकिन पांच अटेम्पट के बाद भी UPSC क्लियर नहीं हुआ. हालांकि, इस दौरान उनकी गर्लफ्रेंड का सेलेक्शन हो गया. मगर इसके बाद गर्लफ्रेंड ने जो किया उसने मुझे मायूस कर दिया. 

Advertisement
X
UPSC Aspirant ने सुनाई आपबीती (सबसे दायें बैठे हरिंदर)
UPSC Aspirant ने सुनाई आपबीती (सबसे दायें बैठे हरिंदर)

बिहार के छोटे से गांव का एक युवक IAS बनने का सपना लेकर दिल्ली आया. यहां आकर उसने मुखर्जी नगर में UPSC की तैयारी शुरू कर दी. लेकिन पांच अटेम्पट के बाद भी उसका सेलेक्शन नहीं हुआ. हालांकि, इसी दौरान उसकी गर्लफ्रेंड ने UPSC एग्जाम क्लियर कर लिया. मगर इसके बाद गर्लफ्रेंड ने जो किया उसने युवक को मायूस कर दिया.  

Advertisement

एक यूट्यूब चैनल से बात करते हुए हरिंदर पांडे नाम के शख्स ने बताया कि करीब 10 साल पहले वो बिहार के गोपालगंज जिले से दिल्ली आए थे. यहां उन्होंने आईएएस की तैयारी शुरू की. लेकिन किस्मत ने उनका साथ नहीं दिया. हरिंदर ने पांच अटेम्पट दिए, एक बार तो इंटरव्यू तक भी गए, लेकिन UPSC क्लियर नहीं कर सके.  

इसी दौरान हरिंदर के जीवन में एक लड़की आती है. दोस्ती के बाद उन्हें उससे प्रेम हो जाता है. लड़की भी UPSC की तैयारी कर रही थी और ये साल था 2014. 

हरिंदर कहते हैं कि इसी बीच लड़की का UPSC में सेलेक्शन हो गया. मगर इसके कुछ दिन बाद उसने मेरा नंबर ब्लॉक कर दिया. इस घटना से उन्हें बहुत मायूसी हुई. हालांकि, गर्लफ्रेंड ने उन्हें एग्जाम की तैयारी के लिए कई टिप्स भी दिए थे. 

Advertisement

वीडियो में हरिंदर आगे कहते हैं कि दिल्ली आकर उन्होंने किताबें रट डालीं. जमकर पढ़ाई की. पैसों की तंगी थी तो गार्ड की नौकरी भी की. लेकिन शायद सबकुछ व्यवस्थित नहीं था. उन्होंने कहा कि भले ही यूपीएससी क्लियर नहीं हुआ हो लेकिन पढ़ाई के दौरान बहुत कुछ सीखा है, जो जीवन भर उनके काम आएगा. 

कचरा बीनने वाली महिला की शख्स ने यूं की मदद, देखें दिल छूने वाला Video

Advertisement
Advertisement