scorecardresearch
 

मौत को निकट देखा, फिर भी प्रेमिका ने की शादी, चंद दिनों में प्रेमी ने तोड़ा दम

प्रेमी को गंभीर बीमारी थी. उसके पास चंद घंटे ही बचे थे. प्रेमिका को जब ये बात पता चली तो वो सीधे आईसीयू पहुंच गई. वहां घरवालों के सामने उसने प्रेमी से शादी रचा ली. शादी के कुछ दिन बाद प्रेमी की मौत हो गई. कपल की लव स्टोरी सुर्खियों में है.

Advertisement
X
कपल ने अस्पताल में रचाई शादी (Pic: Pagen Armanasco)
कपल ने अस्पताल में रचाई शादी (Pic: Pagen Armanasco)

एक महिला ने अस्पताल में अपने बचपन के प्रेमी से शादी रचाई. शादी के कुछ दिन बाद प्रेमी की मौत हो गई. वह गंभीर बीमारी से जूझ रहा था. उसके पास बहुत कम समय था. ये जानते हुए भी महिला ने उससे शादी की. क्योंकि उसने बचपन में ही प्रेमी से शादी करने का फैसला कर लिया था. कपल की ये अनोखी प्रेम कहानी सुर्खियों में है. 

Advertisement

News.com.au के मुताबिक, 35 साल की पेजेन अरमानास्को और 36 साल के ब्रेंडेन बचपन के दोस्त थे. आगे चलकर उनकी दोस्ती प्यार में बदल गई. रिलेनशिप में आने के बाद उन्होंने शादी करने का फैसला कर लिया. उनके तीन बच्चे भी हैं. शादी मार्च 2023 में होनी थी. लेकिन इसी बीच ब्रेंडेन की हालत बिगड़ने लगी. 

दरअसल, 2017 में ब्रेंडेन Dilated Cardiomyopathy नामक गंभीर बीमारी का शिकार हो गए. यह हृदय की मांसपेशियों की बीमारी है. इसके चलते ब्रेंडेन को अस्पताल के चक्कर लगाने पड़ते. हालांकि, ब्रेंडेन और उनकी प्रेमिका पेजेन दोनों को यकीन था कि बीमारी एक ना एक दिन ठीक हो जाएगी. इसीलिए उन्होंने धूमधाम से शादी करने की योजना बनाई थी. 

फोटो- Pagen Armanasco

मगर होनी को कुछ और ही मंजूर था. डॉक्टरों ने बताया कि ब्रेंडेन बहुत दिनों तक नहीं जीने वाला. उसकी जिंदगी के कुछ ही दिन बचे हैं. ये सुनकर पेजेन पूरी तरह से टूट गईं. उनके सपने बिखर गए. हालांकि, फिर भी उन्होंने ब्रेंडेन से शादी करने के अपने फैसले को अमलीजामा पहनाना शुरू कर दिया. 

Advertisement

शादी की डेट मार्च 2023 थी. लेकिन ब्रेंडेन की हालत बिगड़ते देख पेजेन ने अस्पताल में ही शादी करने की योजना बनाई. मेडिकल स्टाफ की अनुमति मिलने के बाद कपल ने करीबियों के सामने शादी कर ली. शादी की जो तस्वीरें सामने आई हैं उनमें ब्रेंडेन आईसीयू में बेड पर लेटे हैं, वहीं पेजेन दुल्हन के गेटअप में हैं. 

Pagen Armanasco की शादी की तस्वीर

पेजेन कहती हैं- हम जानते थे कि किसी भी समय ब्रेंडेन की मौत हो सकती थी, लेकिन उम्मीद नहीं थी कि यह इतनी जल्दी होगा. ब्रेंडेन को पिछले साल नवंबर में दिल का दौरा आने के बाद आईसीयू में शिफ्ट किया था. वहां उसे पांच और दौरे पड़े जिसके बाद उसने दम तोड़ दिया. 

ऐसे शादी के लिए हुई थी तैयार 

पेजेन बताती हैं डॉक्टरों का फोन आया कि ब्रेंडेन की हालत बेहद नाजुक हालत में पहुंच चुकी है. उसके पास कुछ ही घंटे बचे हैं. ये सुनते ही आंखों में आंसू लिए वो घर से अस्पताल की ओर निकल पड़ीं. उन्होंने जैसे-तैसे मेकअप किया, वेडिंग गाउन पहना और आस्ट्रेलिया के क्वींसलैंड स्थित Princess Alexandra Hospital पहुंच गईं. 

अस्पताल में भर्ती ब्रेंडेन

यहां मेडिकल स्टाफ और अपने तीन बच्चों की मौजूदगी में ब्रेंडेन से ICU में शादी रचाई. इस दौरान सब भावुक थे. उन्होंने अपनी इस अनोखी शादी को फेसबुक पर लाइव भी किया. शादी के चंद रोज बाद ही ब्रेंडेन का निधन हो गया. 

Advertisement

पेजेन कहती हैं- ब्रेंडेन एक प्यार करने वाला और वफादार साथी था. वह हर मायने में सच्चा पार्टनर था. हमेशा अपने आस-पास के सभी लोगों को हंसाता था. हम उसे बहुत याद करेंगे. मुझे पता है कि वह हमें देख रहा होगा. लव यू ब्रेंडेन. 
 

Advertisement
Advertisement