scorecardresearch
 

लड़के ने गर्लफ्रेंड के लिए बनाई नियमों की ऐसी लिस्ट, आप भी सोच में पड़ जाएंगे!

बॉयफ्रेंड की ओर से कहा गया कि गर्लफ्रेंड शराब को हाथ भी नहीं लगाएगी. और तो और स्‍नैपचैट लोकेशन तक बंद नहीं करेगी. वह लड़कों के साथ नहीं घूमेगी और बॉयफ्रेंड की दी हुई अंगूठी को कभी नहीं उतारेगी.

Advertisement
X
सांकेतिक फ़ोटो
सांकेतिक फ़ोटो
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बॉयफ्रेंड ने गर्लफ्रेंड के लिए बनाई नियमों की लिस्ट
  • 11 अजीब नियमों के चलते लड़की हुई नाराज

रिलेशनशिप (Relationship) में आपसी तालमेल बेहद जरूरी होता है. अगर पार्टनर में ये ना हो तो जिंदगी मुश्किल नजर आती है. अमेरिका (US) की एक यूनिवर्सिटी स्टूडेंट के साथ भी ऐसा ही हुआ. उसके ब्वॉयफ्रेंड (Boyfriend) ने रिलेशनशिप में ऐसे नियम (Rules) बनाए, जिसे सुनकर किसी को भी चक्कर आ जाए.

Advertisement

ब्वॉयफ्रेंड ने अपनी गर्लफ्रेंड (Girlfriend) पर जो प्रतिबंध लगाए हैं, उसे लड़की ने सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया, जिस पर यूजर्स रिएक्शन दे रहे हैं. तो आइए जानते हैं लड़के ने अपनी गर्लफ्रेंड के लिए क्या-क्या नियम बनाए... 

बॉयफ्रेंड ने भेजी 11 नियमों की लिस्ट

'मिरर यूके' की रिपोर्ट के मुताबिक, कैरोलिन नाम की लड़की ने अपने TikTok अकाउंट @ccarollynn पर अपने बॉयफ्रेंड के 'कंट्रोलिंग' नेचर के बारे में बताया है. जिसमें उसके बॉयफ्रेंड ने उसे 11 नियमों की एक लिस्ट भेजी. उसका कहना है कि जब कैरोलिन यूनिवर्सिटी जाए तो इन नियमों का पालन करे. 

कैरोलिन ने इन नियमों का स्‍क्रीनशॉट (Screenshot) सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसे कुछ ही समय में लाखों लोग देख चुके हैं. कैरोलिन के बॉयफ्रेंड ने उसके खाने-पीने, घूमने और यहां तक कि टाइट कपड़े पहनने पर भी प्रतिबंध लगाया है.

Advertisement

बॉयफ्रेंड की बैन लिस्‍ट में और क्या-क्या? 

इतना ही बॉयफ्रेंड की ओर से कहा गया कि कैरोलिन शराब को हाथ भी नहीं लगाएगी. और तो और स्‍नैपचैट लोकेशन तक बंद नहीं करेगी. वह लड़कों के साथ नहीं घूमेगी और बॉयफ्रेंड की दी हुई अंगूठी को कभी नहीं उतारेगी. कैरोलिन को रात 9 बजे तक हॉस्‍टल वापस आने, क्रॉप टॉप और टाइट ड्रेस नहीं पहनने और पार्टी में नहीं जाने का फरमान सुनाया गया. ऐसे तमाम नियम-कायदे कैरोलिन के पार्टनर ने उसके लिए बनाए हैं, जो उसे रोज़ फॉलो करने थे.

फिलहाल बॉयफ्रेंड की इन हरकतों की वजह से कैरोलिन ने इस रिलेशनशिप को खत्म करने के बारे में सोच रही है. उसके टिकटॉक फॉलोअर्स ने भी पोस्ट पर कमेंट करके ऐसी ही सलाह दी. हालांकि, कुछ ने इसे बॉयफ्रेंड द्वारा किया गया मजाक बताया और उससे एक बार बात करने की सलाह दी. 

Advertisement
Advertisement