लड़कियों का एक ग्रुप होटल में बर्थडे पार्टी के लिए गया था. लेकिन जब बिल देने की बारी आई तो उनके बीच झगड़ा हो गया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें दिखाया गया कि कैसे लड़कियों के बीच जुबानी जंग चल रही है. मामला अमेरिका का बताया जा रहा है.
वीडियो को विक्टर क्रिश्चियन नाम के टिकटॉक यूजर ने शेयर किया है, जिसे अब तक 14 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. विक्टर को फनी वीडियो पोस्ट करने के लिए जाना जाता है. उनका हालिया वीडियो चर्चा में है, जहां कुछ लड़कियां खाने की टेबल पर लड़ रही हैं.
Nyt की रिपोर्ट के मुताबिक, जिस लड़की का बर्थडे था उसी ने दोस्तों को होटल में डिनर पार्टी दी थी. लेकिन जब साढ़े तीन लाख रुपये ($4,600) से ज्यादा का बिल आया तो उनके बीच कहासुनी हो गई. लड़की का कहना था कि बिल को सबके बीच बराबर बांटा जाए और अपना-अपना पेमेंट किया जाए. लेकिन बाकी के लोग इसके लिए राजी नहीं थे.
टिकटॉक पर लड़कियों के बीच झगड़े का वीडियो पोस्ट करने वाले 28 वर्षीय विक्टर भी उस पार्टी में मौजूद थे. उन्होंने कहा- हमारी अब भी बात होती है. लेकिन दोस्ती वैसी नहीं रही. उम्मीद है कि हम इसे जल्द ठीक कर लेंगे. बकौल विक्टर- मैंने एक Sprite और Calamari का ऑर्डर दिया था, जिसकी कुल कीमत 25 डॉलर से भी कम थी. जबकि, पार्टी में बाकी सदस्य बहुत सारी चीज़ें ऑर्डर कर रहे थे जो बेहद महंगी थीं.
I went to a birthday dinner — and fought over splitting the $4.6K bill https://t.co/48P3UB3oAs pic.twitter.com/LPdjcBE55i
— New York Post (@nypost) July 19, 2023
वीडियो में विक्टर कहते हैं- मैं बिल का बंटवारा नहीं कर रहा हूं. क्योंकि मैंने कम चीजें ऑर्डर की थीं. दूसरों का बिल मैं क्यों भरूं? वहीं, दूसरे लोग बिल को लेकर भिड़ते नजर आए. एक लड़की ने कहा- बिल का बंटवारा होना चाहिए. दूसरी ने कहा- जिसकी पार्टी वही बिल दे, हम क्यों दें?
कई टिकटॉक यूजर्स ने वीडियो को Prank बताया है, वहीं कुछ ने इसे फनी कहा. वीडियो को जमकर व्यूज और कमेंट्स मिल रहे हैं. एक ने कहा- दोस्तों में बिल को लेकर लड़ाई नई बात नहीं है. दूसरे ने लिखा- खाने से पहले तय कर लेना चाहिए था. तीसरे ने कहा- खाने की टेबल जंग का मैदान बन गई.