क्या किसी बेटी की अर्जी पर उसके पिता को कंपनी से छुट्टी मिल सकती है? सवाल सुनने में भले ही अटपटा लगे लेकिन ऐसी ही एक घटना सामने आई है. गूगल में एक काम करने वाले शख्स की बेटी ने कंपनी के अधिकारियों को चिट्ठी लिखी और गूगल ने इस कर्मचारी को हफ्ते भर की छुट्टी मंजूर कर दी.
दरअसल, मासूम कैटी चाहती थी कि उसके पिता को उनके बर्थडे के मौके पर छुट्टी मिले लेकिन उसके पिता को हर हफ्ते केवल शनिवार को छुट्टी मिलती है जबकि इस बार उनका बर्थडे बुधवार को पड़ रहा था. कैटी ने गूगल को एक चिट्ठी लिखकर अपने पिता के लिए एक दिन की छुट्टी मांगी.
इस मासूम की अर्जी पर भला कोई कैसे 'ना' कह सकता है. गूगल ने इस मासूम की अर्जी पर अपने कर्मचारी को न केवल एक दिन बल्कि जुलाई में हफ्ते भर की छुट्टी दे दी जबकि उसका बर्थडे चार जुलाई को पड़ता है. छुट्टी की अर्जी और गूगल के जवाब वाले खत इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहे हैं.