scorecardresearch
 

17 साल की बेटी ने दिया बच्ची को जन्म तो इस महिला ने बना दिया सबसे कम उम्र में नानी बनने का रिकॉर्ड

जेम्मा स्किनर नाम की महिला की बेटी ने जब बच्ची को जन्म दिया तो अस्पताल में नर्सों ने उन्हें गलती से बच्ची की मौसी समझ लिया. बकिंघमशायर के एमर्शम की रहने वाली महिला ने कहा वो इस उम्र में 'नानी' नहीं कहलाना चाहती थी लेकिन अब उसे उस बच्ची से प्यार हो गया है.

Advertisement
X
महिला और उसकी बेटी
महिला और उसकी बेटी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • महिला की 17 साल की बेटी ने दिया बच्ची को जन्म
  • ब्रिटेन में सबसे कम उम्र में नानी बन गई जेम्मा स्किनर

ब्रिटेन में महज 33 साल की उम्र में एक महिला नानी बन गई. महिला की 17 साल की बेटी ने बीते सप्ताह बच्ची को जन्म दिया है. माना जा रहा है कि 33 साल की इस महिला ने इंग्लैंड में सबसे कम उम्र में नानी बनने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. 

Advertisement

जेम्मा स्किनर नाम की महिला की बेटी ने जब बच्ची को जन्म दिया तो अस्पताल में नर्सों ने उन्हें गलती से बच्ची की मौसी समझ लिया. बकिंघमशायर के एमर्शम की रहने वाली महिला ने कहा वो इस उम्र में  'नानी' नहीं कहलाना चाहती थी लेकिन अब उसे उस बच्ची से प्यार हो गया है.

स्किनर ने कहा कि उन्हें अपनी नई नातिन  को बाहर ले जाने में बहुत मज़ा आ रहा है क्योंकि हर कोई सोचता है कि वह उस बच्ची की मां हैं. महिला ने कहा चार वर्षीय बेला के साथ उसकी खुद की तीन बेटियां हैं, जो अब एक नए बच्चे के जन्म के साथ ही आंटी भी बन गईं.

महिला ने अंग्रेजी अखबार को बताया, 'मैं इस हफ्ते बच्ची के साथ स्कूल गई जहां लोग मेरे पास आकर पूछ रहे थे ये आपकी बच्ची है ना. मुझे समझाना पड़ा कि वह मेरी बेटी की बच्ची है जिसे जानकर वो काफी हैरान थे.

Advertisement

स्किनर ने बताया, 'लोग मुझे हमेशा उस बच्ची की मां समझते हैं.' स्किनर की साल 2004 में सबसे बड़ी बेटी मैज़ी का जन्म हुआ था जो गर्भवती होने के वक्त खुद 16 वर्ष की थीं. अब वह खुद एक बच्ची की मां हैं.

महिला ने बताया कि जब मैज़ी इस उम्र में गर्भवती थी, तो वह शुरू में चिंतित थी. इस उम्र में वह बच्चे को कैसे पालेगी लेकिन अब सबकुछ ठीक हो गया है.

ये भी पढें:

 

Advertisement
Advertisement