scorecardresearch
 

सबसे बड़ा साइबर हमलाः Email सर्विस ठप्प होने का खतरा

दुनियाभर में बुधवार को इंटरनेट स्लो डाउन हो गया और सिक्युरिटी एक्सपर्ट की माने तो इस तरह का ये इतिहास का सबसे बड़ा साइबर हमला है. इस हमले की वजह से दुनिया भर में इंटरनेट की रफ्तार बेहद धीमी हो गई है

Advertisement
X
साइबर अटैक
साइबर अटैक

दुनियाभर में बुधवार को इंटरनेट स्लो डाउन हो गया और सिक्युरिटी एक्सपर्ट की माने तो इस तरह का ये इतिहास का सबसे बड़ा साइबर हमला है. इस हमले की वजह से दुनिया भर में इंटरनेट की रफ्तार बेहद धीमी हो गई है.

Advertisement

स्पैम से लड़ने वाले ऑर्गनाइजेशन की एक वेबसाइट चलाने वाली कंपनी के साथ मतभेद हो गया. इसकी प्रतिक्रिया में इंटरनेट की मौलिक सुविधाओं पर लगातार हमले होने लगे. विशेषज्ञों को चिंता है कि यदि इस हमले को रोका नहीं गया तो बैंकिंग और ईमेल सुविधाओं पर भी खतरनाक असर पड़ सकता है.

फिलहाल इसका असर 'नेटफ्लिक्स' पर देखने को मिल रहा है. 5 देशों की साइबर पुलिस इन हमलों की पड़ताल में जुट गई है. हमलावरों ने जिस टेक्नीक का इस्तेमाल किया है उसे 'डिस्ट्रिब्यूटिड डिनायल ऑफ सर्विस' कहते हैं. इसमें 'टारगेट' को काफी तादाद में ट्रैफिक भेजा जाता है ताकि वह पहुंच के बाहर हो जाए.

इस हमले में लंदन और जेनेवा में स्थित एक एनजीओ 'स्पैमहौस' के 'डोमेन नेम सिस्टम सर्वर' को निशाना बनाया गया. ये सर्वर वे होते हैं जो डोमेन नामों को वेबसाइट के इंटरनेट प्रोटोकॉल अड्रेस से जोड़ता है.

Advertisement

स्पैमहौस के चीफ एक्जिक्यूटिव ऑफिसर स्टीव लिनफोर्ड ने इसे अप्रत्याशित हमला करार दिया है. उन्होंने कहा कि, 'इसका निशाना अगर ब्रिटेन सरकार हो तो इसमें इतनी ताकत है कि उनका सारा काम ठप हो जाए और इंटरनेट से बिल्कुल कट जाए.'

Live TV

Advertisement
Advertisement