scorecardresearch
 

पहली बार बकरी बनी मेयर! इस शहर के लोगों ने दिया वोट

लिन्कन 13 वोट के साथ जीत गई. जबकि 10 वोट के साथ सैम्मी नाम का कुत्ता दूसरे स्थान पर रहा. अन्य सभी कैंडिडेट को कुल 30 वोट मिले.

Advertisement
X
फोटो- AP
फोटो- AP

Advertisement

अमेरिका के वर्मोन्ट के फेयर हैवेन टाउन में एक बकरी को मानद् मेयर का पद दिया गया है. पहली बार किसी पालतू जानवर को शहर का मेयर बनाया गया है. मेयर बनी नूबियन बकरी 3 साल की है.

बकरी का नाम लिन्कोन है. एक साल के लिए लिन्कोन को मेयर बनाया गया है. टाउन मीटिंग डे के मौके पर बकरी को मेयर के लिए चुना गया. मंगलवार को बकरी ने मेयर का पद संभाल लिया. 16 पालतू जानवरों के बीच बकरी का चुनाव किया गया था. अन्य जानवर कुत्ते और बिल्ली थे.

लिन्कन 13 वोट के साथ जीत गई. जबकि 10 वोट के साथ सैम्मी नाम का कुत्ता दूसरे स्थान पर रहा. अन्य सभी कैंडिडेट को कुल 30 वोट मिले. मेयर रहने के दौरान लिन्कन से उम्मीद की जाएगी कि वह तमाम कार्यक्रमों में शामिल हो.

Advertisement

फेयर हैवेन में करीब 2500 लोग रहते हैं. यहां कोई इंसान मेयर नहीं है. टाउन मैनेजर ने कहा कि उन्होंने उत्तरी मिशिगन के बारे में ऐसा ही कुछ सुना था, इसके बाद उन्हें लगा कि स्थानीय प्लेग्राउंड के लिए फंड जुटाने का ये अच्छा तरीका हो सकता है.

Advertisement
Advertisement