scorecardresearch
 

2 किलो गोल्‍ड ज्‍वेलरी पहनता है TikTok स्टार, 'कार-बाइक पर भी सोना'

Gold obsessed man: वियतनाम (Vietnam) के रहने वाला शख्‍स 2 किलो की सोने की ज्‍वेलरी पहनता है. उसके पास 250 ग्राम का सोने का नेकलेस है. 10 सोने की अंगूठियां हैं. एक बड़ा ब्रेसलेट है. एक बड़ी गोल्‍ड प्‍लेटेड घड़ी है.

Advertisement
X
फोटो- tiktok.com/@ducloitran67ag
फोटो- tiktok.com/@ducloitran67ag
स्टोरी हाइलाइट्स
  • वियतनाम का रहने वाला है शख्‍स
  • फेंगसुई में करता है विश्‍वास

Gold obsessed man: उनको गोल्‍ड (Gold) की ज्‍वेलरी पहनने का शौक है, गोल्‍ड की ज्‍वेलरी भी किलो के हिसाब से पहनते हैं.  गोल्‍ड प्‍लेटेड कार और मोटरसाइकिल भी उनके पास है. वियतनाम के रहे वाले ट्रान डुक लोई (Tran Duc Loi) हाल में गोल्‍ड को लेकर अपने प्रेम के खातिर वायरल हुए थे. ट्रान का कहना है कि वह फेंग सुई (Feng shui) को मानते हैं. इस कारण ऐसा करते हैं. टिकटॉक पर उनके वीडियो काफी पॉपुलर हैं.

Advertisement

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रान वियतनाम (Vietnam) के अन गियांग प्रोविंस (An Giang province) में रहते हैं. ट्रान को वियतनाम में लोग खूब नोटिस करते हैं. क्‍योंकि वह गले से लेकर हाथों तक गोल्‍ड ज्‍वेलरी पहनते हैं.

जब भी वह बाहर निकलते हैं तो लोग भी उन्‍हें पलटकर देखते हैं. वैसे ट्रान दक्षिणी अमेरिकी छिपकली (South American lizards) और अन्‍य बेशकीमती जानवर अपने देश में बेचते हैं. ट्रान का मानना है कि गोल्‍ड पहनना उनके बिजनेस के लिए लकी साबित हुआ है. ऐसे में वह जब भी बाहर जाते हैं तो कोशिश करते हैं ज्‍यादा से ज्‍यादा सोना पहने. 

पहले पहतने थे कम ज्‍वेलरी 
ट्रान पहले कम ज्‍वेलरी पहनते थे, लेकिन धीरे-धीरे उन्‍होंने ज्‍वेलरी को बढ़ाना शुरू कर दिया था. ज्‍वेलरी का वजन बढ़ता गया, लेकिन अब उन्‍हें इसकी आदत हो गई है. वह टिकटॉक पर ज्‍वेलरी के साथ कई वीडियो शेयर करते हैं. उनके पास गोल्‍ड प्लेटेड कंवर्टिबल कार भी है. वहीं एक मोटरसाइकिल भी जो गोल्‍ड कलर की है. 

Advertisement

क्‍या-क्‍या है ज्‍वेलरी में 
मीडिया रिपोर्ट के हवाले से जो खबरें आई हैं, उनके मुताबिक- ट्रान डुक लोइ ने बताया कि उनके पास 2 किलो से अधिक ज्‍वेलरी है. 250 ग्राम नेकलेस है. 10 सोने की अंगूठियां हैं. एक बड़ा ब्रेसलेट है. एक बड़ी गोल्‍ड प्‍लेटेड घड़ी है. हाल में भारतीय संगीतकार बप्‍पी लाहिड़ी का निधन हुआ था. जो गोल्‍ड की ज्‍वेलरी के शौकीन के माने जाते थे. 

 

Advertisement
Advertisement