scorecardresearch
 

दानपेटी से निकली ऐसी डरावनी चीज, देखते ही उड़े होश... बुलानी पड़ी पुलिस

अमेरिका के एक गुडविल स्टोर में संचालकों ने जब दानपेटी खोली तो कुछ ऐसा निकला जो उन्होंने सपने में भी नहीं सोचा था. इसके चलते उन्हें आनन- फानन में पुलिस को बुलानी पड़ी.

Advertisement
X
फोटो क्रेडिट- गुडईयर पुलिस
फोटो क्रेडिट- गुडईयर पुलिस

दुनियाभर में कई जगह पर गुडविल स्टोर होते हैं जहां गरीबों के लिए कुछ भी दान करके नेकी का काम किया जा सकता है. यहां दान पेटियां भी होती है जिसमें कोई जरूरत का सामान या पैसा रुपया डाला जा सकता है. बाद में इस सामान को काफी सस्ते या फिर मुफ्त में लोगों के दे दिया जाता है. हाल में अमेरिका के एक गुडविल स्टोर में जो हुआ वह डराने वाला था. 

Advertisement

दान पात्र खोला तो उड़े होश

आम तौर पर दान पेटियों को खोलकर उसमें रखी चीजों को नेकी के काम में लगाया जाता है लेकिन इन गुडविल स्टोर में जब एक दिन दान पेटी खोली गई तो स्टोर के संचालक के होश उड़ गए. इसे देखते ही उसने पुलिस को फोन किया. ये न तो कोई घर में काम आने वाली चीज थी,  न खाना पीना और न ही पैसा, बल्कि यह तो एक इंसानी खोपड़ी थी.

टैक्सिडर्मिड वस्तुओं के कंटेनर में थी खोपड़ी

खोपड़ी 5 सितंबर को  स्टोर में मिली थी. इसे स्थानीय अधिकारियों द्वारा ले लिया गया, जिन्होंने यह सुनिश्चित करने के लिए जांच की गई कि खोपड़ी किसी खून खराबे के चलते यहां नहीं आई है. पता चला कि खोपड़ी अन्य टैक्सिडर्मिड वस्तुओं के एक कंटेनर में थी. हालांकि ये किसकी खोपड़ी थी ये पहचानना मुश्किल था.

Advertisement

काफी डरावनी दिख रही थी  

गुडइयर पुलिस विभाग द्वारा साझा की गई एक तस्वीर में एक भूरे रंग की खोपड़ी दिखाई दे रही है जिसके कुछ ऊपरी दांत अभी भी बचे हुए हैं और बाईं ओर एक नकली आंख दिखाई दे रही है. कुल मिलाकर ये काफी डरावना दिख रहा था. दो नियमित खरीदारों ने स्थानीय फॉक्स सहयोगी केएसएजेड-टीवी को बताया "यह डरावना है! यह पागलपन है कि हम हर समय यहां आते हैं." 

फोटो- गुडईयर पुलिस

 फॉरेंसिक जांच लायक कुछ नहीं बचा 

गुडइयर पुलिस ने कहा, "मेडिकल जांच कार्यालय से बात करने के बाद, ऐसा मालूम हुआ है कि यह मानव खोपड़ी ऐतिहासिक यानी काफी ज्यादा पुरानी है और फॉरेंसिक जांच के लिए इसमें कुछ भी नहीं बचा है." उन्होंने आगे कहा, "हालांकि मामले पर काफी सारे सवाल पूछे जाने की जरूरत है. जैसे यह कौन था? इसे कौन लाया? क्या दान पात्र के पास कैमरे हैं? जो कुछ हुआ उसकी पूरी जांच की जरूरत है." अमेरिका के एरिज़ोना में सारीवल एवेन्यू और युमा रोड के पास स्थित स्टोर पर एक अन्य नियमित खरीदार ने कहा: "मुझे यहां कभी भी इतनी अजीब कुछ भी नहीं मिला है. यह वास्तव में डरावना है."

 
 

Live TV

Advertisement
Advertisement