scorecardresearch
 

जीमेल में सोशल फीचर्स जोड़ सकती है गूगल

प्रमुख इंटरनेट कंपनी गूगल अपनी ईमेल सेवा जीमेल में नये सोशल फीचर जोड़ रही है ताकि फेसबुक तथा ट्विटर जैसे वेबसाइटों से मिल रही चुनौती से निपटा जा सका.

Advertisement
X

प्रमुख इंटरनेट कंपनी गूगल अपनी ईमेल सेवा जीमेल में नये सोशल फीचर जोड़ रही है ताकि फेसबुक तथा ट्विटर जैसे वेबसाइटों से मिल रही चुनौती से निपटा जा सका.

Advertisement

वाल स्ट्रीट जनरल में प्रकाशित समाचार के अनुसार गूगल अपनी जीमेल सेवा में कुछ बदलाव कर रही है ताकि उपयोगकर्ता अपने दोस्तों की आनलाइन अपडेट तथा ‘स्टेटस’ को देख सकें.

प्रस्तावित बदलाव के तहत उपयोगकर्ता को अपने उन दोस्तों की अपडेट जीमेल में दिखेगी जिन्हें वे चुनते हैं. फेसबुक तथा ट्विटर की लोकप्रियता का एक प्रमुख कारण यह फीचर भी है.

उल्लेखनीय है कि पिछले साल याहू ने अपनी मेल सेवा याहू मेल में भी इसी तरह के बदलाव किये थे. इसी तरह फेसबुक ने पिछले सप्ताह अपने मुखपृष्ठ तथा फीचर्स में बदलाव किया है.

गूगल की जीमेल मुख्यत: उपयोक्ताओं को ईमेल सेवा उपलब्ध कराती है.

Advertisement
Advertisement