scorecardresearch
 

न्यूयॉर्क: गूगल स्ट्रीट कैमरों में कैद हुए भूतों के पंजे!

न्यूयॉर्क में एक शानदार आलीशान बंगला मामूली कीमत में बिकने को तैयार है. वजह बंगले के भूतिया होने की अफवाहें हैं. बंगले में भूत से जुड़े शगूफों को हवा देती तस्वीरें गूगल कैमरों में भी कैद हुई हैं.

Advertisement
X
बंगले के साल 2010 से भूतिया होने की खबर
बंगले के साल 2010 से भूतिया होने की खबर

न्यूयॉर्क में एक शानदार आलीशान बंगला मामूली कीमत में बिकने को तैयार है. वजह बंगले के भूतिया होने की अफवाहें हैं. बंगले में भूत से जुड़े शगूफों को हवा देती तस्वीरें गूगल कैमरों में भी कैद हुई हैं.

Advertisement

पांच कमरों के इस बंगले की गूगल स्ट्रीट व्यू कैमरों ने तस्वीरें ली हैं. तस्वीरों में कमरों की खिड़कियों पर हाथ के पंजों के सफेद निशान दिख रहे हैं. इसके साथ ही यह भी कहा जाने लगा है कि घर शायद उतना भी खाली नहीं है, जितना लोग समझते हैं.

खबरों की मानें तो इस बंगले को एक पादरी ने बनाया था. घर के भूतिया होने की खबरें साल 2010 से हैं. घर की इस वक्त कीमत करीब 68 लाख रुपये है. बताया जाता है कि घर को खरीदने वाला शख्स अचानक गायब हो गया था. इस प्रॉपर्टी को नेशनल रजिस्टर ऑफ हिस्टोरिक प्लेसेस में भी शामिल कर लिया गया है.

Advertisement
Advertisement