scorecardresearch
 

Google doodle मना रहा है सत्‍यजीत रे का बर्थडे

लोकप्रिय सर्च इंजन गूगल ने महान फिल्मकार सत्यजीत रे के 92वें जन्मदिन पर उनकी एक फिल्म 'पाथेर पंचाली' के दृश्य का डूडल पेश किया है.

Advertisement
X
गूगल डूडल
गूगल डूडल

लोकप्रिय सर्च इंजन गूगल ने महान फिल्मकार सत्यजीत रे के 92वें जन्मदिन पर उनकी एक फिल्म 'पाथेर पंचाली' के दृश्य का डूडल पेश किया है. डूडल में फिल्म का एक प्रसिद्ध दृश्य प्रदर्शित किया गया है, जिसमें मुख्य चरित्र अपू ट्रेन की ओर देखते हुए अपनी बहन दुर्गा के साथ दौड़ लगा रहा है.

Advertisement

साल 1955 में रिलीज होने वाली 'पाथेर पंचाली' रे की पहली फिल्म थी, जो बांग्ला लेखक विभूतिभूषण बंदोपाध्यय के उपन्यास पर आधारित थी. कान्‍स फिल्म महोत्सव सहित इस फिल्म को अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भरपूर सराहना मिली.

वृत्तचित्र, लघु फिल्म सहित 36 फिल्म निर्देशित करने वाले रे का आज ही के दिन जन्म हुआ था और उनकी गिनती महान फिल्मकारों में होती है. रे के दादा उपेंद्र किशोर रे चौधरी थे, जो ब्रह्म समाज के संस्थापक सदस्यों में से एक थे और रे के पिता सुकुमार रे जाने माने बांग्ला कवि थे.

नायाब फिल्म बनाने के साथ ही रे ने फेलुदा सीरीज और प्रोफेसर सांकु सीरीज सहित कई किताबें लिखी.

Advertisement
Advertisement