गूगल डूडल ने सोमवार को लेखक डग्लस एडम्स का 61वां जन्मदिन मनाया. एडम को उनकी किताब 'द हिचहाइकर्स गाइड टू द गैलैक्सी' के लिए दुनियाभर में जाना जाता है.
डग्लस एडम्स का जन्म 11 मार्च 1952 को इंग्लैंड के कैम्ब्रिज में हुआ. लेखन में बहुत कम उम्र से ही उनका हाथ बहुत अच्छा था. उन्होंने 1974 में अंग्रेजी साहित्य में स्नातक किया. इसके बाद वह लंदन में आ गए. एडम्स का उद्देश्य टीवी और रेडियो लेखक बनना था. वहां उनकी मुलाकात मॉन्टी पायथन के ग्राहम चैप से हुई और दोनों कुछ समय के लिए एकसाथ लेखन का काम किया.
एडम को मॉन्टी पायथन के एक एपीसोड में लिखने का श्रेय मिला. एडम और चैपमैन मॉन्टी पायथन के अलावा भी कुछ और प्रोजेक्ट किए लेकिन उतनी प्रसिद्धि नहीं मिली. इसके बाद एडम ने लेखन छोड़ अन्या नौकरियां की. कुछ समय बाद एडम ने जैसे ही अपना लेखन कार्य फिर से शुरू किया तो उन्हें बीबीसी से रेडियो प्रोड्यूसर के तौर पर काम करने का मौका मिला. यहीं पर एडम की 'द हिचहाइकर्स गाइड टू द गैलैक्सी' का जन्म हुआ. साइंस-फिक्शन कॉमेडी की ये श्रंख्ला रेडियो पर खूब चला. इसकी पहली श्रृंखला में छह एपीसोड थे, इसका प्रसारण बीबीसी रेडियो 4 में मार्च-अप्रैल 1978 में हुआ. दर्शकों को यह कार्यक्रम बहुत पसंद आया. इसके सातवें एपीसोड का प्रसारण 24 दिसंबर 1978 को हुआ.
इस श्रृंखला के पहले चार एपीसोड को किताब के रूप में तब्दील किया गया. 'द हिचहाइकर्स गाइड टू द गैलैक्सी' पहली बार 1979 में प्रकाशित हुई और खूब बिकी. इसकी दूसरी श्रंख्ला पांच एपीसोड की थी और इसका प्रसारण 21 से 25 जनवरी 1980 को हर रात किया गया. चार अन्य किताबें भी बनीं, 'द रेस्टोरेंट एट द एंड ऑफ द यूनिवर्स' (1980), 'लाइफ ऑफ द यूनिवर्स एंड एवरीथिंग'(1982), 'सो लॉन्ग एंड थैंक्स फॉर ऑल द फिश' (1984) और 'मोस्टली हार्मलेस' (1992). एडम ने प्रसिद्ध टीवी श्रृंखला 'डॉक्टर हू' के भी तीन एपीसोड लिखे. 11 मई 2001 में एडम की मृत्यु हार्टअटैक के कारण हुई.