scorecardresearch
 

'Google की बिल्कुल मत सुनना', कर्नाटक के गांव में लोगों ने क्यों लगाया ऐसा पोस्टर?

कर्नाटक के एक गांव के लोकल लोगों ने बाहर से आने वालों की मदद के लिए एक सड़क पर बोर्ड लगाया है. इसपर लिखा है- गूगल गलत है. साइनबोर्ड की एक तस्वीर कोडागु कनेक्ट के एक्स हैंडल द्वारा शेयर की गई थी.

Advertisement
X
फोटो- Twitter@KodaguConnect
फोटो- Twitter@KodaguConnect

हमें कुछ जरूरी जानकारी पता करनी हो, कोई खरीदारी करनी हो या न्यूज ही क्यों न देखनी हो, हम सबसे पहले सर्च इंजन गूगल का रुख करते हैं. इसके अलावा कहीं जाते हुए सही रास्ते के लिए भी हम गूगल मैप का काफी यूज करते हैं. हालांकि कई बार इस गूगल मैप के चक्कर में लोग कभी संकरी गलियों में फंस जाते हैं तो कभी किसी और मुसीबत में.

Advertisement

गूगल मैप दुनिया में सबसे पॉपुलर डिजिटल मैप सर्विस है लेकिन पुराने डेटा या जीपीएस  इशू के चलते ये काफी बार भटका देती है. ऐसे में हाल में गूगल मैप को लेकर कर्नाटक के कोडागू में जो पोस्टर देखने को मिला वह चर्चा में आ गया. यहां के लोकल लोगों ने बाहर से आने वालों की मदद के लिए एक सड़क पर बोर्ड लगाया है. इसपर लिखा है- गूगल गलत है, ये  क्लब महिंद्रा रिसॉर्ट जाने का रास्ता नहीं है.

साइनबोर्ड की एक तस्वीर कोडागु कनेक्ट के एक्स हैंडल द्वारा शेयर की गई थी. साइनबोर्ड लोकल ग्रामीणों द्वारा लगाया गया था, जो Google मैप के चलते गुमराह होने के बाद मदद मांगने वाले खोए हुए यात्रियों से थक गए थे. इस पोस्ट पर लोगों ने ढेरों कमेंट किए और गूगल द्वारा गलत डायरेक्शन दिए जाने के किस्से बताने लगे. हालांकि कई लोगों ने ये भी कहा कि डेटा रोज अप्डेट नहीं हो सकता. गूगल फ्री है, नहीं यूज करना तो मत कीजिए, ये इतनी बड़ी परेशानी नहीं है.

Advertisement

बता दें कि पिछले कई सालों में गूगल मैप के चलते कई लोगों के भटके जाने के मामले सामने आते रहे हैं. इनमें से कई लोग बड़ी मुसीबतों में भी फंसे हैं.
 

Live TV

Advertisement
Advertisement