scorecardresearch
 

23 साल बाद अपनों से मिलाया गूगल मैप्स ने

लू गांग ने अपनी धुंधली याददाश्त और लोकप्रिय सर्च इंजन गूगल के सहारे चीन के मध्य प्रांत सिचुआन में अपने परिवार को खोज निकाला.

Advertisement
X
Google Maps
Google Maps

चीन के एक 28 वर्षीय व्यक्ति का 23 वर्ष पहले अपहरण करके उसके घर से डेढ़ हजार किलोमीटर दूर एक परिवार को बेच दिया गया, लेकिन वह शुक्रगुजार है गूगल मैप्स का. गूगल मैप्स ने उसे 23 साल के लंबे अरसे बाद भी उसके असली माता-पिता से मिला दिया. यह जानकारी ह्यूमन टीवी ने शुक्रवार को दी.

Advertisement

लू गांग ने अपनी धुंधली याददाश्त और लोकप्रिय सर्च इंजन गूगल के सहारे चीन के मध्य प्रांत सिचुआन में अपने परिवार को खोज निकाला. उसका ज्यादा समय फूजियान के दक्षिण-पूर्वी इलाके में अपने दत्तक अभिभावक के पास गुजरा.

लू ने अपने असली माता-पिता की कई सालों तक तलाश की. उसे याद था कि उसके शहर में दो पुल हैं. इन सब सूचनाओं को उसने बिछड़े परिवार को मिलाने वाली चीन की एक वेबसाइट पर पोस्ट कर दिया.

साइट पर कई लोगों ने उसे कई संभावित गांवों का हवाला दिया, लेकिन बात नहीं बनी. इसके बाद उसने गूगल मैप्स का सहारा लिया.

आखिर में उसके सामने याओजिआबा का नाम सामने आया. उसकी स्मृति अचानक कौंध गई. बेशक यही उसका गृहनगर है. उसके बाद वह अपने माता-पिता और दादा-दादी से मिलने के लिए यात्रा की, जिसे टीवी पर प्रसारित किया गया.

Advertisement

मां ने अपने बेटे से मिलने के बाद पत्रकारों से कहा, 'मुझे हमेशा उसकी याद सताती थी. मैं यह सोचकर खूब रोती थी कि वह भूखा होगा या उसके पास पहनने के लिए कपड़े नहीं होंगे.'

Advertisement
Advertisement