scorecardresearch
 

Google Map पर दिखा 'रहस्यमयी जीव', लहराते लंबे हाथ- पैर देख लोगों को छूटे पसीने

हाल में एक शख्स को गूगल स्ट्रीट व्यू पर एक बेहद अजीब रहस्यमयी जीव दिखाई पड़ा तो उसके पसीने छूट गए. ये डरावना दिख रहा था. हालांकि, बाद में इस 'खौफनाक जीव' के पीछे की सच्चाई जानकर लोगों की हंसी छूट गई.

Advertisement
X
फोटो- Google Street View
फोटो- Google Street View

आम तौर पर लोग रास्ते और ट्रैफिक जैसी चीजें देखने के लिए गूगल मैप का प्रयोग करते हैं. ये सचमुच अक्सर बहुत अधिक मददगार साबित होता है. खासकर तब जब आप किसी अंजान शहर या देश में हों. लेकिन इस गूगल मैप के क्लोज व्यू फीचर में कई बार कुछ काफी खतरनाक देखने को मिल जाता है.

Advertisement

लहराते लंबे हाथ पैरों वाला जीव

द मिरर की खबर के अनुसार हाल में गूगल मैप यूज करते हुए कुछ लोगों को जो दिखा वह इस दुनिया से तो परे लग रहा था. Google स्ट्रीट व्यू पर यूजर को लंबा, साथ ही बहुत ज्यादा लंबे और लटकते हाथ पैरों वाला एक अजीब नग्न प्राणी दिखाई पड़ा. यह विचित्र आकृति सुनसान सड़क से एक खेत में दौड़ती सी लग रही थी और उसके पीछे उसके लंबे हाथ-पैर जैसे फड़फड़ा रहे थे.

'कोई एलियन या शायद कोई रहस्यमयी जीव है'

इसे अमेरिका के यूटा के साल्ट लेक सिटी के दक्षिण-पूर्व में बफ़ शहर में बियर्स एर्स विज़िटर सेंटर के पास देखा गया था. इसकी तस्वीर ऑनलाइन वायरल हुई तो लोग हैरान रह गए कि आखिर ये क्या हो सकता है? लोग कहने लगे की 'कहीं ये कोई एलियन तो नहीं या शायद कोई रहस्यमयी जीव हो?'

Advertisement

सच जानकर छूटी हंसी

हालांकि, बाद में इस 'खौफनाक जीव' के पीछे की सच्चाई जानकर लोगों की हंसी छूट गई. ये वास्तव में एक खेत का बिजूका था जिसकी मदद से कौवे, चिड़ियों और जानवरों को फसल से दूर रखा जाता है. ग्रामीण इलाकों में ऐसा तमाम स्केयर क्रो देखने को मिलते हैं.

फोटो- Google street view

गूगल मैप पर दिखा था रेडियोएक्टिव म्यूटैंट

हालांकि गूगल मैप पर वाकई में भी कई रहस्यमयी चीजें देखने को मिलती रही है. इस साल की शुरुआत में ही, Google स्ट्रीट व्यू पर ही चोर्नोबिल के एक बंजर मैदान में एक 'रेडियोएक्टिव म्यूटैंट' देखा गया था. चॉर्नोबिल परमाणु दुर्घटना अप्रैल 1986 में हुई थी जब उत्तरी यूक्रेन के पिपरियात शहर से हजारों लोगों को निकाला गया था.

गूगल मैप से पकड़ी पत्नी की बेवफाई

गूगल मैप अक्सर रास्तों की कुछ पुरानी जूम इन फोटोज होती है जिन्हें कभी भी देखा जा सकता है. कुछ समय पहले इन्हीं को देखते हुए एक शख्स को अपनी पत्नी दिखी. वह जिस स्थिति में थी उससे शख्स भड़क गया और दोनों के बीच तलाक की नौबत आ गई. दरअसल, उसने सड़क के किनारे बेंच पर किसी अन्य पुरुष के साथ इंटीमेट होते हुए अपनी पत्नी की तस्वीरें गूगल मैप पर देख ली थीं. वह दूसरे आदमी के सिर को अपनी गोद में रखकर उसके बालों को सहला रही थी. पेरू की राजधानी लीमा में ये तस्वीर Google कैमरा द्वारा ली गई थी.

Advertisement

हैरान पति ने बताया कि उसने तस्वीर को तब जूम करके देखा जब महिला बिल्कुल वही कपड़े पहने हुए दिखाई दी जो उसकी पत्नी के पास थे. ये तस्वीर 2013 की थी जिसे शख्स ने अब देखा था. यानी उसकी पत्नी उसे सालों से धोखा दे रही थी. सारा खुलासा होने के बाद बाद में महिला ने अफेयर होने की बात स्वीकार कर ली और दोनों ने आपसी सहमती से तलाक ले लिया.

Live TV

Advertisement
Advertisement