scorecardresearch
 

'भारत की सबसे भद्दी भाषा कौन सी है' सर्च रिजल्ट के बाद गूगल को मांगनी पड़ी माफी

दरअसल गूगल पर ये सर्च करने पर कि ''भारत में सबसे भद्दी भाषा कौन सी है?'' इसके जवाब में गूगल सर्च इंजन पर जवाब आ रहा था ''कन्नड़''. इस बात की सूचना जैसे-जैसे कन्नड़ भाषियों को लगती गई उन्होंने गूगल से इसे हटाने और माफी मांगने के लिए कहना शुरू कर दिया.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सर्च में कन्नड़ को बता रहा था भारत की भद्दी भाषा
  • कन्नड़ नेताओं ने जताई भारी आपत्ति
  • गूगल ने दी सफाई और मांगी माफी

गुरूवार के दिन गूगल सर्च इंजन पर ऐसी घटना घटी जिससे गूगल को कन्नड़ भाषियों ने आड़े हाथों लेना शुरू कर दिया और अंत में गूगल को माफी तक मांगनी पड़ गई. दरअसल गूगल पर ये सर्च करने पर कि ''भारत में सबसे भद्दी भाषा कौन सी है?''

Advertisement

इसके जवाब में गूगल सर्च इंजन पर जवाब आ रहा था ''कन्नड़'' इस बात की सूचना जैसे जैसे कन्नड़ भाषियों को लगती गई उन्होंने गूगल से इसे हटाने और माफी मांगने के लिए कहना शुरू कर दिया. इस मामले कई बड़े कन्नड़ नेताओं ने भी अपनी आपत्ति जताई.

बंगलुरु सेंट्रल से सांसद पीसी मोहन ने कहा ''विजयनगर साम्राज्य के लिए कन्नड़ भाषा के पास एक समृद्ध विरासत है. विश्व की सबसे पुरानी भाषाओं में से एक कन्नड़ भाषा के महान विद्वानों ने जेफ्री चौसर से भी बहुत पहले महाकाव्य लिख दिए थे. गूगल को माफी मांगनी चाहिए.''

तिलक समारोह में बार बालाओं के डांस पर राइफलों से हवाई फायरिंग, वीडियो वायरल

भाजपा के नेशनल जनरल सेक्रेटरी सीटी रवि ने कहा ''जर्मनी के रेव.फर्दिनेंड किटेल (Rev. Ferdinand Kittel) ने चौबीस साल की पढ़ाई के बाद पहली कन्नड़-अंग्रेजी डिक्शनरी इजाद की थी. टॉलेमी ने भी अपने ग्रन्थ में कन्नड़ का जिक्र किया है. फिर ये कैसे एक भद्दी भाषा हो गई?

Advertisement

कन्नड़ भाषियों के द्वारा किए गए भारी विरोध के बाद गूगल ने सर्च इंजन से इस तरह के जवाब को हटा लिया. इसके बाद माफी मांगते हुए एक सफाई भी दी है.

गूगल ने कहा ''सर्च हमेशा परफेक्ट नहीं होती. इन्टरनेट पर जिस तरह से कोई कंटेंट परिभाषित किया जाता है किसी सवाल के उत्तर में उसी तरीके से रिजल्ट सामने आ सकता है. हम जानते हैं ये आइडियल नहीं है. लेकिन अगर हमें कोई शिकायत दर्ज कराई जाती है तो हम तुरंत उसे सही करते हैं. हम अपने अल्गोरिद्म को सही करने पर लगातार काम कर रहे हैं. जरूरी नहीं कि इस तरह के रिजल्ट गूगल के ओपिनियन को ही रिफ्लेक्ट करते हों. हम इस गलतफहमी और लोगों की भावनाएं आहत करने के लिए माफी मांगते हैं.

 

Advertisement
Advertisement