सरकार भारत में ब्लैकबेरी, स्काइपे और गूगल द्वारा सेवाओं की पेशकश से सुरक्षा को खतरा पैदा होने की आशंका की पड़ताल कर रही है और अगर जरूरत पड़ी तो वह इस संबंध में बातचीत शुरू करेगी.
आईटी सचिव आर. चन्द्रशेखर ने बताया, ‘‘ हमने आंतरिक तौर पर मामले की जांच प्रक्रिया शुरू की है और यह पता लगा रहे हैं कि इन मुद्दों (सुरक्षा से जुड़े) से निपटने के लिए किस चीज की जरूरत है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘जब और जैसे ही हमें लगता है कि सेवा प्रदाताओं के साथ बातचीत करने की जरूरत है, हम बातचीत शुरू करेंगे.’’
उल्लेखनीय है कि सरकार ने ब्लैकबेरी फोन, स्काइपे और जीमेल सेवाओं पर सुरक्षा को लेकर चिंता जाहिर की थी क्योंकि इन सेवा प्रदाताओं के नेटवर्क के जरिए भेजे जाने वाले आंकड़ों तक सुरक्षा एजेन्सियों की पहुंच नहीं है.
भारत में गैर-ब्रांडेड मोबाइल फोन के आयात पर सरकार की चिंता के बारे में उन्होंने कहा कि दूरसंचार विभाग ने आईटी विभाग को अपनी चिंता से अवगत करा दिया है और आईटी विभाग इस संबंध में पूरा सहयोग करने का इच्छुक है.